उर्वरकों के साथ अन्य उत्पादों की टैंगिग रोकने को सख्त निर्देश
निर्धारित लक्ष्य व आवश्यकता के अनुसार कराई जा रही यूरिया की आपूर्ति
बिजनौर। जनपद में निर्धारित लक्ष्य एवं आवश्यकता के अनुसार यूरिया की लगातार आपूर्ति कराई जा रही है।साथ ही सभी विक्रेताओं को स्पष्ट रूप से यह भी निर्देशित किया गया है कि यूरिया अथवा अन्य मुख्य पोषक तत्व के उर्वरकों के साथ कोई अन्य उत्पादों की टैंगिग कदापि न की जाए। ऐसा पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए जनपद के समस्त किसान भाइयों को सूचित किया है कि और सहकारी संस्थाओं और निजी प्रतिष्ठानों के माध्यम से निर्धारित दर पर यूरिया के वितरण करने के कड़े निर्देश दिये गये हैं। साथ ही सभी विक्रेताओं को स्पष्ट रूप से यह भी निर्देशित किया गया है कि यूरिया अथवा अन्य मुख्य पोषक तत्व के उर्वरकों के साथ कोई अन्य उत्पादों की टैंगिग कदापि न की जाए। यदि उर्वरकों की बिक्री निर्धारित दर से अधिक दर पर अथवा यूरिया व अन्य उर्वरकों के साथ अन्य उत्पादों की टैंगिग करते हुए पाया गया तो कठोर दण्डात्मक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने समस्त किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि अपनी आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरक का क्रय करते समय आधार कार्ड एवं भूमि की खतौनी अवश्य ले जाये और पी0ओ0एस0 मशीन पर अपनी पहचान की पुष्टि कराते हुए उर्वरक क्रय करें। साथ ही पी0ओ0एस0 मशीन से जारी की गयी रसीद/कैश मीमो अवश्य लें।
प्रतिष्ठान पर रेटबोर्ड, स्टाक अनिवार्य रूप से किया जाए प्रदर्शित
उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि 05 बैग से अधिक उर्वरक लेने वाले कृषकों से खतौनी, भूमि अभिलेख एवं बोई गई फसलों की संस्तुति के आधार पर वितरण करते हुए वितरण रजिस्टर में अंकित किया जाए तथा प्रतिष्ठान पर रेटबोर्ड, स्टाक अनिवार्य रूप से प्रदर्शित किया जाए। इसके अतिरिक्त यदि उर्वरकों की बिक्री निर्धारित दर से अधिक दर पर करने अथवा यूरिया व अन्य उर्वरकों के साथ जबरदस्ती अन्य उत्पादों की टैंगिग करता हो, तो इसकी लिखित सूचना जिला कृषि अधिकारी कार्यालय अथवा उनके दूरभाष एवं व्हाटसएप्प नं0-9457965449 एवं 7844996360 पर दर्ज करा दें, जिससे संबंधित विक्रेता के विरुद्ध दण्डात्मक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कृषक भाइयों से यह भी अनुरोध किया है कि फसलों, विशेषकर गन्ने की फसल में संस्तुति के अनुसार ही यूरिया उर्वरक की टॉप ड्रैसिंग करें, क्योंकि गन्ने की फसल पर अधिक यूरिया उर्वरक के प्रयोग करने से रोग एवं कीट का प्रकोप अधिक बढ़ जाता है।
Leave a comment