समस्याओं को लेकर जिला कोषाधिकारी व बीएसए से मिले शिक्षक
विद्यालयों को मर्ज करने पर शिक्षक संघ ने जताई आपत्ति
बिजनौर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कोषाधिकारी तथा वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा विजय शंकर तिवारी से मिलकर शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल को जिला कोषाधिकारी ने चयन वेतन में आ रही समस्या का शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया है। दूसरी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर विद्यालयों को मर्ज करने पर आपत्ति जताई।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार चौहान के नेतृत्व में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, जिला कोषाध्यक्ष असीम कुमार चौहान तथा ब्लॉक मोहम्मदपुर क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद चौधरी का प्रतिनिधिमंडल जिला कोषाधिकारी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने चयन वेतनमान में आ रही परेशानी के बारे में उन्हें जानकारी दी। जिला अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार चौहान ने बताया कि जिले के करीब 200 शिक्षकों को चयन वेतनमान का लाभ दिया जाना है। काफी समय से चयन वेतनमान नहीं लगने से शिक्षक परेशान है। जिला कोषाधिकारी विजय शंकर तिवारी ने जल्द ही समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन शिक्षक प्रतिनिधिमंडल को दिया है।
इससे पूर्व प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार से मिलकर कम संख्या वाले विद्यालयों का दूसरे विद्यालय में मर्ज करने पर विरोध जताया। जिला अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार चौहान ने बताया कि संगठन कम छात्र संख्या वाले विद्यालय को दूसरे विद्यालय में मर्ज करने के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तर पर कार्य योजना तैयार की जा रही है। जिला मंत्री प्रशांत सिंह ने बताया कि ब्लॉक कार्य समिति की बैठक 30 जून को आहूत की गई है। जिले में किसी भी सूरत में शिक्षकों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों को एकजुट रहने को कहा है। इस दौरान पारस्परिक स्थानांतरण पर आए शिक्षकों के वेतन का भुगतान करने की मांग की गई।
Leave a comment