विवाहिता माइके से बिन बताए लापता, भाई ने बहन पर लगाया कीमती जेवरात नकदी सहित प्रेमी संग भागने का आरोप, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
आशियाना से आशिक संग रफूचक्कर हो गई विवाहिता
लखनऊ। आशियाना थाना इलाके में रहने वाली एक विवाहिता माइके से बिन बताए लापता हो गई। वहीं लापता विवाहिता के भाई ने बहन पर घर से कीमती जेवरात सहित हजारों की नकदी ले प्रेमी संग भाग जाने का आरोप लगा नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि शारदा नगर रतन खंड निवासी एक व्यक्ति के अनुसार बीते 2 जून को उसकी विवाहित बहन घर से 25 हजार नगद सहित घर व अपनी ससुराल से मिले सारे जेवरात को लेकर सुमित पुत्र होरीलाल बदरका बेती थाना अचलगंज निवासी के साथ फरार हो गई। खोजबीन करने के बाद बहन और सुमित के मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आने पर अनहोनी की आशंका में लिखित नामजद शिकायत की है। लापता विवाहिता के भाई का कहना है कि उसकी बहन का विवाह बंथरा थाना क्षेत्र निवासी चंदन पुत्र गंगा चरण सिंह के साथ हुआ था। पुलिस के अनुसार लापता विवाहिता के भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करने के साथ तलाश की जा रही है।
Leave a comment