~ साभार…yes news
मंत्रालय और उसका साम्राज्य
यह विभाग सीधे तौर पर शहरी भारत की आत्मा से जुड़ा है – नगर निगम, स्मार्ट सिटी, नाली, सड़क, साफ-सफाई, सीवेज, वाटर सप्लाई, पब्लिक पार्किंग, नगर निकाय के ठेके – सब कुछ इसी मंत्रालय के अधीन आता है।
यूपी में 38 हजार करोड़ रुपए का खेल? योगी की जीरो करप्शन नीति पर बड़ा सवाल !

पूरे बजट का लगभग 40% बंट जाता है कमीशन !
साल 2025–2026 में इसका बजट है ₹97,000 करोड़। कहते हैं, जहां पैसा होता है, वहीं सबसे ज़्यादा खेल होता है, लेकिन इस मंत्रालय में खेल सिर्फ 5 या 10 फीसदी का नहीं, बल्कि पूरे बजट का लगभग 40% कमीशन में बंटता है।
Leave a comment