newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। राजधानी में वर्चस्व को लेकर चिनहट इलाके में दो पक्षों ने आपस में जबरदस्त फायरिंग की। कई राउंड हवाई फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, अन्य तीन की तलाश में दबिश दी जा रही है।

लखनऊ कमिश्नरेट के चिनहट थाना क्षेत्र के गांव मल्हौर पुरवा में रविवार रात करीब 9.30 बजे स्कूटी सवार और बिना नंबर की काले रंग की स्कार्पियो सवार लड़के एक दूसरे पर फायरिंग कर रहे थे। स्थानीय लोगों से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को बताया गया कि कुछ लड़के बहसबाजी के बाद फायरिंग करने लगे। भीड़ जुटने पर तीन लड़के स्कूटी छोड़कर फरार हो गए। मौके पर बरामद स्कूटी, एक जिन्दा कारतूस और खोखा पुलिस ने कब्जे में ले लिया। स्कूटी सवार लड़कों की पहचान मानस मिश्रा, अनुराग और युवराज सिंह के रूप में हुई है, जबकि स्कार्पियो सवार की पहचान शेखर कौशल और अमितेश यादव के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार सभी आपराधिक किस्म के व्यक्ति है, जो आपसी रंजिश को लेकर आपस में भिड़ गए। दहशत फैलाने के लिए इलाके में अवैध हथियार से जमकर फायरिंग की। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की बात सामने नहीं आई है।

इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि स्कार्पियो सवार शेखर और अमितेश यादव को गिरफ्तार किया गया है। घटना में इस्तेमाल स्कार्पियो बरामद की है, फरार आरोपी मानस मिश्रा, युवराज और अनुराग की तलाश में दबिश दी जा रही है। मानस मिश्रा चिनहट में गोली बारी की घटना में वांछित है, अन्य लोगों पर भी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

Posted in , , ,

Leave a comment