newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र की एक 16 वर्षीय किशोरी घर में रखी भगवान की मूर्तियां लेकर लापता हो गई। पुत्री का वाइस मैसेज आने पर पिता ने खोजबीन करने के बाद पुलिस से लिखित शिकायत की है।

कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित सचिवालय कालोनी निवासी मुकेश सिंह के अनुसार वह मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात है‌। उनकी 16 वर्षीय पुत्री हरि प्रिया सोमवार तड़के घर से भगवान विष्णु व लक्ष्मी जी मूर्तियां लेकर निकल गई है। उसने मैसेज करके बताया कि वह भगवान के पास जा रही है, मुझे मत खोजना। उन्होंने अपनी लापता किशोरी पुत्री की खोजबीन करने के बाद स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।

Posted in , , ,

Leave a comment