newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में एक धार्मिक स्थल के अंदर घुसकर महंत पर जानलेवा हमला किया गया। पुलिस के मौके पर पहुंचने के पहले ही आरोपी फरार हो चुके थे। घायल महंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने महंत की तहरीर पर कुछ नामजद सहित अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज़ किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

मंदिर के महंत रोहितनाथ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि इटेश्वर महादेव मंदिर योगी सभा का एक पुराना मंदिर है, जिसका निर्माण सभी नाथों द्वारा किया गया है। उन्हें योगी सभा द्वारा इस मंदिर का महंत प्रबंधक नियुक्त किया गया है। रोहितनाथ का आरोप है कि मंगलवार को उन पर एक सुनियोजित तरीके से हमला किया गया, जिसमें उनकी हत्या करने की पूरी तैयारी थी। हमलावर अपने हाथों में लोहे की रॉड और लाठियां लिए हुए थे। हमले में पुजारी रोहितनाथ का सिर फट गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बख्शी का तालाब थाने से चंद कदमों की दूरी पर सीतापुर लखनऊ हाइवे किनारे स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और धार्मिक संगठनों में रोष है। हिंदू युवा वाहिनी के जिला सचिव विमल सिंह परमार ने इटेश्वर मंदिर के पुजारी पर हुए हत्या के प्रयास, बलवा और डकैती की घटना को लेकर एसीपी बीकेटी से मुलाकात की है। उन्होंने सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच के साथ आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Posted in , , ,

Leave a comment