उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने ब्लॉक स्तर प्रदर्शन कर विरोध जताया
विद्यालय मर्ज के विरोध में आंदोलन शुरू
बिजनौर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय संगठन के आह्वान पर ब्लॉक स्तर पर विद्यालय मर्ज के विरोध में विद्यालय प्रबंध समिति के प्रस्ताव लिए गए तथा शिक्षकों ने ब्लॉक संसाधन केंद्र पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। शिक्षकों से अपने मूल विद्यालय में रहकर शिक्षण कार्य करने को कहा गया है।

कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को मर्ज करने के विरोध में शिक्षक, अभिभावक, जनप्रतिनिधि आंदोलन की डगर पर चल पड़े हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय संगठन के आह्वान पर प्रत्येक ब्लाक संसाधन केंद्र पर शिक्षकों, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों की बैठक कर विद्यालयों को मर्ज नहीं करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
विद्यालय प्रबंध समिति ने मर्ज के विरोध में किए प्रस्ताव
ब्लॉक संसाधन केंद्र जमालपुर पठानी में संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार के अध्यक्षता में आयोजित बैठक बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि किसी भी विद्यालय को दूसरे विद्यालय में मर्ज नहीं होने दिया जाएगा। सभी शिक्षक मूल विद्यालय में ही कार्य करेंगे। बैठक में बहादरपुर जट के ग्राम प्रधान अंकित कुमार ने शिक्षकों के आंदोलन का समर्थन करने की घोषणा की। इस मौके पर जिला मंत्री प्रशांत सिंह ने कहा कि प्रांतीय संगठन ने चरणबद्ध तरीके से आंदोलन शुरू किया है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी विकास क्षेत्र में ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आज बैठक कर विद्यालय मर्ज करने का विरोध किया गया है। शासन के आदेश से आरटीई के नियमों की धज्जियां उड़ रही है। बैठक के उपरांत शिक्षकों ने ब्लॉक संसाधन केंद्र पर मर्ज के विरोध में प्रदर्शन कर विरोध जताया। ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद चौधरी व मंत्री धर्म सिंह ने कहा कि शिक्षक हितों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला मंत्री राहुल कुमार राठी ने भी शिक्षक हितों की लड़ाई में साथ देने का आह्वान किया। मर्ज के अंतर्गत आ रहे 19 विद्यालय ने दूसरे विद्यालय में मर्ज नहीं करने के खिलाफ विद्यालय प्रबंध समिति के प्रस्ताव जमा किए। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष कामेंद्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद चौधरी, मंत्री धर्म सिंह, ग्राम प्रधान अंकित कुमार, श्रीमती शालू त्यागी, ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद ताहिर, राहुल सिंह, लक्ष्मी रानी, टीकम सिंह, रीता रानी, संपूर्णानंद, इबादुर रहमान, ललित शर्मा, दीपक राजपूत, लोकेंद्र सिंह बड़ी संख्या में शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।
Leave a comment