शिक्षक संघ ने रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष को सौपा मांग पत्र
शिक्षक हितों से नहीं होने देंगे खिलवाड़: रामवीर सिंह
शिक्षक बोले स्कूलों को बंद करने का खेल हो बंद
बिजनौर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ विकास क्षेत्र मोहम्मदपुर देवमल व विकास क्षेत्र हल्दौर इकाई ने स्कूलों के पेयरिंग करने के विरोध में केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चौधरी जयंत सिंह, बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंदन चौहान के नाम मांग पत्र रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष रामवीर सिंह व जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह आचार्य को सौंपा। रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष रामवीर सिंह ने कहा कि शिक्षक हितों के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।

शुक्रवार को रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष रामवीर सिंह रालोद के जिला कार्यालय पहुंचे तो दोपहर में बड़ी संख्या में विकास क्षेत्र मोहम्मदपुर देवमल व विकास क्षेत्र हल्दौर से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, जिला मंत्री प्रशांत सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद चौधरी, ब्लॉक मंत्री धर्म सिंह, हल्दौर के ब्लॉक अध्यक्ष गुलशन सिंह, ब्लॉक मंत्री अंकित कुमार, मीडिया प्रभारी मोहम्मद जावेद, प्रचार मंत्री सुहेल अख्तर बेग के नेतृत्व में शिक्षक रालोद कार्यालय पर पहुंच गए। यहां पर दोनों विकास क्षेत्र की ओर से क्षेत्रीय अध्यक्ष रामवीर सिंह व जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह आचार्य को रालोद प्रमुख व केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री स्वतंत्र प्रभार चौधरी जयंत सिंह तथा बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंदन चौहान के नाम मांग पत्र सौंपा। पत्र में शिक्षकों ने विद्यालयों के युग्मन के खेल को बंद करने की मांग की है। साथ ही स्कूलों को प्रधानाध्यापक विहीन बनाने पर चिंता जताई है। क्षेत्रीय अध्यक्ष रामवीर सिंह ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि शिक्षक हितों के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके मांग पत्र को आज ही वह केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री स्वतंत्र प्रभार चौधरी जयंत सिंह तक पहुंचा देंगे। रालोद के जिला अध्यक्ष आचार्य नरेंद्र सिंह ने शिक्षकों के मांग पत्र को बिजनौर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के सांसद चंदन चौहान तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए एकजुट प्रयास करने की जरूरत है।
इस मौके पर सनी चौधरी, मोहम्मद काशिफ, शिवाली, प्रवेश कुमार, जितेंद्र चौधरी, पोपेंदर सिंह, नीरज शर्मा, सरदार हरवंत सिंह, राहुल सिंह, मोहम्मद तारिक अलीम, चंद्रपाल सिंह, राजकुमार सिंह, शीलू त्यागी, संजुला चौधरी, अर्चना रानी, लता चौधरी, सरिता रानी, लक्ष्मी रानी, हिमानी सिंह, गौरव कुमार, कार्मेंद्र सिंह, लक्ष्य करनवाल, आशुतोष शर्मा, रुबिका शर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
Leave a comment