पुलिस और सर्विलांस टीम ने चंगुल से बचाई दो किशोरियां
किशोरियों युवतियों को बेचने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
लखनऊ। कृष्णा नगर पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। सप्ताह भर पहले थाना क्षेत्र से भागी किशोरी की तलाश में लगी छह टीमों ने एक अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

लंबे समय से गिरोह के दो सदस्य किशोरियों और युवतियों को गुमराह कर अपनी जाल में फांस घर से भागने पर मजबूर कर देते थे। बाद में उनका सौदा अन्य प्रांतों में कर दिया जाता था। दोनों अभियुक्तों के कब्जे से लखनऊ समेत रायबरेली जनपद की दो किशोरियों को बरामद किया गया है। दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने इस अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि बीते 30 जून को एलडीए कॉलोनी की सचिवालय कॉलोनी में रहने वाली एक किशोरी अपने घर से फरार हो गई थी। पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश में स्थानीय थाने की पुलिस टीम समेत सर्विलांस टीम को लगाया गया था।

उन्होंने बताया कि सर्विलांस के सहयोग से सूचना तंत्र के आधार पर किशोरी – युवती को गुमराह कर शादी के लिए अपनी जाल में फांस अन्य प्रांतों में बिक्री करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे दो किशोरियों को मुक्त कराया गया है। गिरफ्त में आए गिरोह के दोनों सदस्यों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में पॉक्सो और अनैतिक व्यापार अधिनियम में कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम, पता
- डबलू साहू उर्फ संतोष साहू पुत्र गंभीरे साहू निवासी ग्राम महेवा पश्चिम पट्टी थाना नैनी प्रयागराज (किराए का मकान) व नयापुरा भावापुरा जीटीबी नगर थाना करैली प्रयागराज। मूल पता गोलथरा रोड बैरियर के पास प्रजापति मोहल्ला थाना सब्जी मण्डी जनपद शहडोल मध्य प्रदेश।
- मनीष भंडारी उर्फ मोनू पुत्र हेमराज भंडारी निवासी राम भरोसे कॉलोनी, गली नंबर 1 थाना साकेत नगर, जिला ब्यावर राजस्थान, कृष्णा कालोनी अजमेर राजस्थान।
Leave a comment