newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। वी-केयर मल्टी ट्रेड प्रा.लि. (V-Care Multi trade Pvt. Ltd.) कम्पनी द्वारा जनता के साथ धोखाधड़ी कर लगभग 250 करोड़ रुपए घोटाले के फरार एक आरोपी को ईओडब्लू ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में 26 केस दर्ज किए गए थे। कुल 23 अभियुक्तों में से 19 की गिरफ्तारी पूर्व में की गई जबकि 01 अभियुक्त की मृत्यु हो चुकी है। शेष 3 अभियुक्तों में से इस गिरफ्तारी के बाद शेष 02 अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

वी-केयर मल्टी ट्रेड प्राइवेट लि. (V-Care Multi trade Pvt. Ltd.) कम्पनी द्वारा कम्पनी आर्टिकल आफ एसोशिएशन कम्पनी एक्ट 1956 के अन्तर्गत कम्पनी का पंजीकरण वर्ष 2008-09 में राजधानी क्षेत्र दिल्ली एवं हरियाणा में कराया गया, जिसका पंजीयन संख्या-U51109DL2008PTC177146 है। कम्पनी का पंजीकृत कार्यालय A 53, प्रशांत विहार नई दिल्ली है। कम्पनी द्वारा A 8, सिन्धु नगर, कृष्णा नगर लखनऊ में क्षेत्रीय कार्यालय खोला गया। यहां रिलाइन्स लाइफ इन्श्योरेन्स कम्पनी, फ्यूचर जनरली लाइफ इन्श्योरेन्स, एगौन लाइफ इन्श्योरेन्स की पॉलिसी वी-केयर मल्टी ट्रेड प्राइवेट लि. कम्पनी के माध्यम से क्रय करने पर ग्राहकों को अनेकों प्रकार के फायदे देने का प्रलोभन दिया गया। लगभग 250 करोड़ रुपए की पॉलिसी कराकर, निवेशकों की निवेशित धनराशि का गबन करके कम्पनी कार्यालय बन्द कर फरार हो गई।

इस सम्बन्ध में, जनपद लखनऊ के थाना कृष्णानगर एवं थाना आशियाना पर कुल 26 अभियोग पंजीकृत हुए। मामले की विवेचना उत्तर प्रदेश शासन के आदेश से ईओडब्लू (E.O.W.) लखनऊ को आवंटित हुई। उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में ईओडब्लू (E.O.W.) लखनऊ द्वारा अभियोग में नामजद/प्रकाश में आए कुल 23 अभियुक्तों को दोषी पाया गया। इसमें से 19 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर पूर्व में आरोप पत्र प्रेषित किया जा चुका है। वहीं 01 अभियुक्त की मृत्यु हो चुकी है, शेष 3 अभियुक्तों में से अभियुक्त प्रेम प्रकाश सिंह पुत्र शिवदयाल सिंह निवासी-303, तृतीय तल, अपोजिट जेल, चर्च कॉम्प्लेक्स, मेन रोड़ रांची, झारखण्ड को ई.ओ.डब्लू. (E.O.W) द्वारा कलकत्ता, प्रान्त पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया। शेष 02 अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

Posted in , , , ,

Leave a comment