newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। विकास खण्ड नूरपुर के ग्राम शादीपुर मिलक निवासी संजीव डवास के पुत्र अंश डवास दिनांक 16 अगस्त से 30 अगस्त तक कजाकिस्तान के शिमकेंट शहर में आयोजित होने वाली एशियाई शूटिंग प्रतियोगिता के 10 मी रायफल इवेंट में भारत का प्रतिभाग करते हुए निशाना लगायेंगे।

उक्त विचार जसजीत कौर जिलाधिकारी बिजनौर ने उस वक्त व्यक्त किये जब अंश डबास को लेकर योगेन्द्र पाल सिंह योगी अध्यक्ष विवेकानन्द दिव्य भारती, आकाश चौधरी कोच व पिता संजीव डवास जिलाधिकारी बिजनौर से भेंट कर जिला प्रशासन से अंश के लिए आर्थिक सहयोग की मांग की। जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि खेल प्रोत्साहन समिति से हर संभव सहयोग कराया जायेगा। अंश डबास ने यूथ कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए यह सफलता पायी है।

अंश डबास ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच आकाश चौधरी व अपने पिता संजीव डवास को दिया है, जो कई वर्षों से उनके साथ कड़ी मेहनत व सुविधा उपलब्ध करा रहें हैं। अंश डवास स्कूल व जूनियर स्तर पर अनेक बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अनेक मेडल जीत चुका है।

Posted in , , ,

Leave a comment