नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन
हमें पुनः अपनी भारतीय संस्कृति पर आना होगा: डॉ. नरेंद्र सिंह
बिजनौर। योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा ट्रस्ट साकेत कॉलोनी अध्यक्ष योगेश कुमार के द्वारा नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में एक्यूप्रेशर मसाज, मिट्टी चिकित्सा, स्टीम बाथ, कटी बस्ती एनिमा चिकित्सा एवं आहार परिवर्तन के द्वारा रोगों का इलाज किया गया।

डॉ. नरेंद्र सिंह आहार आयुर्वेदाचार्य प्राकृतिक चिकित्सक योगाचार्य ने रोगियों को योगासन और प्राणायाम और नाड़ी परीक्षण कर बिना किसी दवाई के स्वस्थ रहने के उपाय बताए। डॉ. नरेंद्र सिंह ने कहा कि हम हमारा परिवार हमारा राष्ट्र आसपास की कई जड़ी बूटियों, योगासन, प्राणायाम एवं आहार परिवर्तन के माध्यम से छोटे-छोटे रोगों का उपचार स्वयं कर सकते हैं। इससे समाज तथा राष्ट्र, दोनों प्रकार से भला होगा। हमारी भारत की संस्कृति आज विदेशी लोग अपना रहे हैं। योगासन और प्राणायाम अपना रहे हैं तथा उसका लाभ ले रहे हैं। इसलिए नए भारत के निर्माण के लिए हमें पुनः अपनी भारतीय संस्कृति पर आना होगा, इसलिए भारतीय संस्कृति पर चलिए नए भारत का निर्माण में सहयोग करिये।

प्राकृतिक उपचार करने वालों में रामवीर सिंह ग्राम खारपोड जिला मुजफ्फरनगर, ग्राम बारूकी से पूजा चौधरी, बिजनौर से शेर सिंह होमगार्ड विभाग, प्रभोध रंजन सेवानिवृत ऑडिट विभाग बिजनौर, श्रीमती उषा देवी, वेद अजय गर्ग, राम सिंह पाल शामिल रहे। शिविर में अनंत कुमार, श्रीमती सुनीता, सोमदत्त शर्मा प्राकृतिक चिकित्सक ने सहयोगी के रूप में कार्य किया।
Leave a comment