आलमबाग में एक ही रात में चोरी की दो वारदातों से हड़कंप
मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
कर्नल व मेजर के सरकारी आवास से लाखों की चोरी
लखनऊ। आलमबाग कोतवाली इलाके में रहने वाले एक कर्नल व मेजर के सरकारी आवास को चोरों ने निशाना बनाया। बंद मकानों का ताला तोड़ कर चोर कीमती जेवरात सहित हजारों की नकदी चोरी कर फरार हो गए। जानकारी होने पर दोनों पीड़ितों ने स्थानीय आलमबाग कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है।
आलमबाग कोतवाली प्रभारी सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि मूल रूप से ग्राम कुसुम्हा, पोस्ट-बरडीहादल, थाना मदनपुर रुद्रपुर, जिला देवरिया निवासी कर्नल हरि कुमार गुप्ता पुत्र स्व० राम नाथ गुप्ता के अनुसार वह बीते अक्टूबर वर्ष 24 से बेस अस्पताल, लखनऊ में नियुक्त हैं और एमआरए विहार कलोनी के सरकारी आवास संख्या 15 बी में सपरिवार रहते हैं। वह 15 जून से 14 जुलाई तक अवकाश पर थे। उनके माली सुनील रावत ने 11 जुलाई को घर का ताला टूटा होने की सूचना दी। जब वह घर पहुंचे तो देखा कि उनके बेडरूम के अलमारी में रखे सोने का हार सेट और लगभग 70 हजार रुपए नकद चोरी हो गए थे।

अवकाश पर गए हुए थे दोनों अधिकारी
दूसरे पीड़ित उनके पड़ोसी मेजर देवाशीष मोहन कपूर पुत्र मनमोहन कपूर सेक्टर सी महानगर लखनऊ निवासी के सरकारी क्वार्टर संख्या 14 बी में भी चोरी की घटना को अंजाम दे कर चोर फरार हो गए। मेजर देवाशीष मोहन कपूर 9 जून से 14 जुलाई तक अवकाश पर थे। जब उनके सहायक राइफलमेन दिल बहादुर प्रधान ने उन्हें सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है, तो उन्होंने देखा कि उनकी अलमारी में रखी चांदी की पायल, बिछिया, कीमती पर्स और लगभग दस ग्राम सोने की चेन चोरी हो गई थी। पुलिस के अनुसार दोनों पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल चोरों की तलाश की जा रही है।
एक घंटे के अंदर हुई दोनों वारदात
पुलिस ने इलाके में लगे सीसी कैमरे को देखा तो दोनों चोरी महज एक घंटे के अंदर होना पाया गया है। इतने कम समय में चोरी की घटनाओं से पुलिस को अंदेशा है कि चोरों को घर के अंदर की पूरी जानकारी थी। शक के आधार पर कुछ लोगों से पुलिस पूछताछ की जा रही है।
Leave a comment