सहेज कर रख लीजिए जरूरत का पानी
18 से 20 जुलाई तक चलेगा पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य
पूरे तीन दिन आधे कानपुर को नहीं मिलेगा पानी
कानपुर। आधे कानपुर शहर को पूरे तीन दिन तक पानी नहीं मिलेगा। इसलिए लोगों को जरूरत का पानी सहेज कर रखना होगा। दरअसल जल निगम 18 से 20 जुलाई तक कंपनी बाग से रावतपुर मार्ग पर पाइप लाइन की मरम्मत करने जा रहा है।
ट्रैफिक पुलिस से परमिशन का था इंतजार
जल निगम पेयजल के एक्सईएन प्रवीण यादव ने बताया कि कंपनी बाग से रावतपुर मार्ग पर एक हफ्ते से पेयजल लाइन में लीकेज था। इसके चलते पानी प्रेशर के साथ घरों तक नहीं पहुंच रहा था। रावतपुर मार्ग पर जलभराव भी हो रहा था। जल निगम ने पाइप लाइन की मरम्मत के लिए ट्रैफिक पुलिस से परमिशन मांगी थी, मंजूरी मिल गई है। 18 जुलाई से मरम्मत कार्य शुरू हो जाएगा।

इन इलाकों में नहीं होगी जलापूर्ति
नौबस्ता, बर्रा, निराला नगर, दर्शनपुरवा, शास्त्रीनगर, पांडु नगर, राजीव पार्क, बारादेवी, बर्रा ईस्ट सेकंड, मिक्की हाउस, कारगिल पार्क नौबस्ता, इंदिरा नगर समेत तमाम इलाकों में जलापूर्ति नहीं होगी। 30 टंकियों से पानी सप्लाई नहीं किया जाएगा। जीआरपी पाइप लाइन को 18 जुलाई को खाली किया जाएगा। पाइप से पानी निकालने में ही एक दिन लग जाएगा। इसके बाद 19 जुलाई को पाइप लाइन की मरम्मत की जाएगी। 20 को पाइप लाइन को केमिकल से जोड़कर 21 से जलापूर्ति सामान्य कर दी जाएगी।

तीन दिन रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
तीन दिन डायवर्जन कंपनी बाग चौराहा से रावतपुर तिराहा की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। सभी वाहन वाया नवाबगंज, चिड़ियाघर, गुरुदेव पैलेस चौराहा होकर गंतव्य को जा सकेंगे। कंपनी बाग चौराहा से रावतपुर जाने वाले वाहन गोपाला तिराहा से गैस्ट्रोलिवर होते हुए स्वरूप नगर तिराहा से गोल चौराहा होकर गंतव्य को जा सकेंगे। इसी प्रकार रावतपुर की ओर से आने वाले सभी वाहन गोल चौराहा होकर गंतव्य को जा सकेंगे।
Leave a comment