newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि राह चलते एक युवक को जमकर पीटा और घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दी। हालांकि शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके शेष साथियों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। मामला जनपद बिजनौर के थाना नजीबाबाद क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार दिनांक 17 जुलाई 2025 को निवासी थाना नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर उर्फ बाजोपुर का हिमांशु कुमार पुत्र मुनेश कुमार अपने दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल से लुकादडी जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये गुलशन पुत्र अमर सिंह, पंकज लालू धनौरा व सागर पुत्र पीयोम निवासी लालूवाला थाना नजीबाबाद तथा 03-04 अज्ञात लड़कों ने हिमांशु के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। यही नहीं मारपीट का वीडियो बनाया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। इसके उपरान्त अभियुक्तों द्वारा मारपीट के वीडियो को वायरल कर दिया गया।

इस संबंध में तहरीर के आधार पर थाना नजीबाबाद पर मु.अ.सं. 254/25 धारा 115 (2)/352/351(2)/126(2)/191 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 18.07.2025 को थाना नजीबाबाद पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग से संबंधित अभियुक्त सागर को गिरफ्तार किया गया। शेष अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं, अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।

1.उ. नि. मौ० कय्यूम अली थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर।

2. आरक्षी अशोक थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर।

3. आरक्षी सीताराम थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर।

Posted in , , ,

Leave a comment