newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। थाना हल्दौर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 20.07.2025 को चेकिंग के दौरान चोरी की 05 मोटरसाइकिल सहित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में तरूण पुत्र टीकम सिंह उर्फ गुड्डू सैनी और अरमान पुत्र मकसूद निवासीगण ग्राम नसीरपुर नैनसिंह थाना हल्दौर जनपद बिजनौर को चोरी की मोटरसाइकिल (यूपी 20 के 3432) सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की निशादेही पर चोरी की गयी अन्य 04 मोटरसाकिलों को भी बरामद किया गया। बरामद मोटरसाइकिल (यूपी20 के 3432)की चोरी के संबंध में थाना हल्दौर पर मु०अ०सं० 182/25 धारा 303 (2) बीएनएस पंजीकृत है, मोटरसाइकिल (यूपी 11 बीएन 9408) की चोरी के संबंध में थाना जनकपुर जनपद सहारनपुर पर मु. अ. सं. 159/25 धारा 303 (2) बीएनएस पंजीकृत है, मोटरसाइकिल (यूपी 20 बीजे 3732) की चोरी के संबंध में थाना कोतवाली शहर बिजनौर पर मु.अ.सं. 609/25 धारा 303 (2) बीएनएस पंजीकृत है तथा मोटरसाइकिल (यूपी 21 बीआर 1015) की चोरी के संबंध में थाना सिविल लाइन, मुरादाबाद पर मु.अ.सं. 245/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। शेष मोटरसाइकिल हीरो होण्डा सीडी डान (यूपी 14 एजे6258) के संबंध में जानकारी की जा रही है, अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों से पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आये कि अभियुक्तगण तरूण व अरमान आपस में दोस्त है तथा दोनों मिलकर बिजनौर व आसपास के जनपदों से मोटरसाइकिल चोरी करते है। दोनों ने दिनांक 12.07.2025 को जय शंकर कॉम्पलेक्स लाइब्रेरी हल्दौर से मोटरसाइकिल (यूपी 20 के 3432) चोरी की थी। मोटरसाईकिल सीटी बजाज रजि० नं.- यूपी 11 बीएन 9408 दोनों ने सहारनपुर से चोरी की थी। होन्डा सीडी डाउन मोटरसाईकिल रजि. सं.- यूपी 14 एजे 6258 दोनों ने मिलकर पिछले वर्ष सावन माह में कांवड यात्रा के दौरान चन्डी घाट हरिद्वार से चोरी की थी। मोटरसाईकिल हीरो स्पलेन्डर प्लस रजि. सं. – यूपी 20 बीजे 3532 दोनों ने मिलकर विवेक कॉलेज बिजनौर के सामने से चोरी की थी। मोटरसाईकिल हीरो स्पलेन्डर रजि. सं. यूपी 21 बीआर 1015 दोनों ने छोटू उर्फ विशान्त पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम राजोपुर सादात थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर से 4000 रुपए में खरीदी थी। अभियुक्त छोटू उर्फ विशान्त भी मोटरसाईकिल चोरी कर बेचता है।

1. तरूण पुत्र टीकम सिंह निवासी ग्राम नसीरपुर नैनसिंह थाना हल्दौर जनपद बिजनौर।

2. अरमान पुत्र मकसूद निवासी ग्राम नसीरपुर नैनसिंह थाना हल्दौर जनपद बिजनौर।

1. मोटरसाइकिल काइनेटिक बॉक्स (रजि. नं. यूपी 20 के 3432) चेचिस नं. FE51001021 (सम्बन्धित मु. अ. सं. 182/25 धारा 303 (2) बीएनएस थाना हल्दौर बिजनौर)

2. मोटर साइकिल सीटी बजाज रजि. नं. यूपी 11 बीएन 9408 चेचिस नं0 MD2A18AY7JWG05150 (सम्बन्धित मु0अ0सं0 159/2025 धारा 303 (2) बीएनएस थाना जनकपुरी सहारनपुर)

3. मोटरसाइकिल हीरो होण्डा सीडी डान रंग काला रजि० नं० यूपी 14 एजे 6258 चेचिस नं० 08B22F05177

4. मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्लस रंग काला रजि० नं० यूपी 20 बीजे 3732 चेचिस नं० MBLHAR08XJHK17570 (सम्बन्धित मु0अ0सं0 609/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना को०शहर बिजनौर)

5. मोटरसाइकिल स्पेलेण्डर प्लस रंग सिलवर रजि० नं0 यूपी 21 बीआर 1015 चेचिस नं० MBLHARO81HHJ03175 (सम्बन्धित मु0अ0सं0 245/21 धारा 379 भादवि थाना सिविल लाईन मुरादाबाद)

Posted in , , ,

Leave a comment