newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। संयुक्त कृषि निदेशक, मुरादाबाद मंडल जीवन प्रकाश की मौजूदगी में जनपद बिजनौर में कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डॉ. घनश्याम वर्मा (उप कृषि निदेशक, बिजनौर), जसवीर सिंह तेवतिया (जिला कृषि अधिकारी/भूमि संरक्षण अधिकारी, बिजनौर) सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं तकनीकी कार्मिक उपस्थित रहे।

बैठक उपरांत संयुक्त निदेशक द्वारा राजकीय कृषि बीज संवर्धन प्रक्षेत्र, पृथ्वीपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रक्षेत्र अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि फसलों की निराई-गुड़ाई, समुचित देखरेख एवं परिसर की सफाई नियमित रूप से सुनिश्चित की जाए, जिससे आदर्श प्रक्षेत्र का स्वरूप स्थापित किया जा सके।

इसके पश्चात किसानों को गुणवत्ता युक्त उर्वरकों की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जनपद के प्रतिष्ठित थोक विक्रेता मैसर्स जुगल किशोर रामरक्षपाल, चांदपुर के प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उर्वरक स्टॉक का मिलान स्टॉक रजिस्टर एवं अन्य अभिलेखों से किया गया।

संयुक्त निदेशक द्वारा यह स्पष्ट निर्देश दिए गए कि समस्त उर्वरकों का वितरण POS मशीन के माध्यम से किया जाए, प्रत्येक बिक्री पर कैश मेमो / रसीद अनिवार्य रूप से कृषकों को प्रदान की जाए, ओवर रेटिंग एवं अनुचित टैगिंग जैसी गतिविधियों को कदापि न होने दिया जाए।

अगले चरण में भूमि संरक्षण इकाई, बिजनौर द्वारा ग्राम पीपलसाना, चांदपुर में WDC योजना के अंतर्गत कराए गए तालाब जीर्णोद्धार कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। यह कार्य जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन की दिशा में एक सराहनीय पहल है।

इसी क्रम में राजकीय बीज भंडार, नूरपुर का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान भारत सरकार की “श्री अन्न मिलेट्स अभियान” के अंतर्गत रागी, शावा, बाजरा आदि मोटे अनाज की नि:शुल्क मिनी किट्स कृषकों को वितरित की गईं। प्रमुख लाभार्थियों में अर्जुन सिंह, कल्लू सिंह एवं सकित कुमार सम्मिलित रहे। किसानों से अपील की गई कि वे इन मिनी किट्स की समय से बुवाई कर पोषक अनाज उत्पादन को प्रोत्साहित करें।

Oplus_131072

इस अवसर पर आईसीडीपी योजना के तहत ग्राम ठेरी स्थित कृषक श्याम सिंह के खेत पर एक हेक्टेयर धान प्रदर्शन प्लॉट का निरीक्षण किया गया। साथ ही आत्मा योजना अंतर्गत ग्राम गोहावर में श्रीमती विमला देवी के फार्म स्कूल में स्थापित एक हेक्टेयर धान प्रदर्शन प्लॉट का भी अवलोकन किया गया।

उपस्थित टीम में जिला कृषि अधिकारी/भूमि संरक्षण अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया, राजकीय कृषि निवेश भंडार, नूरपुर के प्रभारी, क्षेत्रीय एटीएम/बीटीएम, तकनीकी सहायकों सहित समस्त संबंधित कर्मचारीगण शामिल रहे। यह निरीक्षण दौरा न केवल योजनाओं की प्रगति की वस्तुनिष्ठ समीक्षा हेतु उपयोगी रहा, बल्कि विभागीय टीम को उच्च स्तर की क्रियान्वयन गुणवत्ता हेतु प्रेरित करने वाला भी सिद्ध हुआ।

Posted in , ,

Leave a comment