साइबर हैकरों ने महिला खाताधारक के खाते से उड़ाए 83,349 रुपए
मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर एजेंट बन कर महिला से लाखों की ठगी
लखनऊ। आशियाना थाना इलाके में रहने वाली एक महिला खाताधारक के खाते से साइबर हैकरों ने 83,349 रुपये पार कर दिया।

आशियाना थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर आई निवासी अल्पना आर्या के अनुसार बीते 14 मई को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात कालर ने फोन किया और खुद को फ्लिपकार्ट के कस्टमर केयर एजेंट के रूप में पेश किया। आरोप है कि उन्हें फ्लिपकार्ट के 2 कैंसिल ऑर्डर के रिफंड के संबंध में उलझाकर कन्फ्यूज कर दिया और व्हाट्सएप पर क्यूआर कोड भेजकर उनसे पिन डलवाकर यूपीआई के माध्यम से उनके बचत खाता से 83,349 रुपए का ट्रांजेक्शन कर लिया। जानकारी होने पर उसने साइबर सेल सहित स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Leave a comment