एक्यूप्रेशर मशीन से रोगियों का उपचार
प्राकृतिक चिकित्सा शिविर
बॉडी एनालाइजर मशीन से रोगियों का परीक्षण
बिजनौर। योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा ट्रस्ट साकेत कॉलोनी सिविल लाइन सेकंड बिजनौर अध्यक्ष योगेश कुमार के द्वारा कार्यालय के प्रांगण में नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्ष योगेश कुमार ने बॉडी एनालाइजर मशीन से रोगियों का परीक्षण किया तथा एक्यूप्रेशर मशीन से रोगियों का उपचार किया।

डॉक्टर नरेंद्र सिंह डाइटिशियन आयुर्वेदाचार्य प्राकृतिक चिकित्सक योगाचार्य ने मिट्टी चिकित्सा, स्टीम बाथ, मसाज चिकित्सा, मर्म चिकित्सा के द्वारा रोगियों का उपचार किया। डॉ. अमित कुमार के साथ आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा सहयोगी के रूप में सोमदत्त शर्मा ने कार्य किया।
जड़ीबूटियों का ज्ञान होना अति आवश्यक: डॉ. नरेंद्र
प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में उपचार कराने वालों में निगोहा लखनऊ से दीपांशु यादव, प्रयागराज इलाहाबाद से राजीव यादव, नूरपुर बिजनौर से चेष्टा, मनु रानी व मनोज कुमार, बिजनौर से भुवनेश्वरी, मनोज, दीपांशी, वर्षा देवी, झालू से अमलेश शामिल रहे। डॉ. नरेंद्र सिंह ने कहा कि मेहनत से कमाया हुआ धन बचाए रखने के लिए हमें आसपास में खड़ी जड़ीबूटियों का ज्ञान होना अति आवश्यक है। छोटे-छोटे घरेलू मसालों से हम छोटी-छोटी बीमारियां अपने ठीक कर सकते हैं। अनावश्यक दवाइयों का प्रयोग हानिकारक सिद्ध हो सकता है। इसलिए किसी योग्य चिकित्सा के परामर्श अनुसार ही दवाइयों का प्रयोग करना चाहिए। आज समाज और राष्ट्र का अधिकांश धन दवाइयों पर खर्च हो रहा है। इन सभी परेशानियों से बचने के लिए हमें पुनः अपनी भारतीय संस्कृति पर आना होगा तथा योग आसन प्राणायाम प्राकृतिक चिकित्सा को अपनाना होगा। इसलिए राष्ट्र के निर्माण में सहयोग करें।
Leave a comment