newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार दोपहर 1.45 बजे बादल फटा। गंगोत्री के पहाड़ों से बहने वाली खीर गंगा नदी में बाढ़ आ गई। तेज रफ्तार पानी के साथ आए मलबे ने 34 सेकेंड में धराली गांव को जमींदोज कर दिया। आपदा में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग लापता हैं।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले के धराली के ऊंचाई वाले गांवों में मंगलवार को बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जिससे कई घर क्षतिग्रस्त हो गए या पानी में बह गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस घटना में करीब चार लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज़्यादा लोग लापता हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि खीर गंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में बादल फटने की घटना हुई, जिसके बाद विनाशकारी बाढ़ आई। इस आपदा के कारण पानी और मलबे का एक ऐसा सैलाब उमड़ पड़ा, जिससे पूरा इलाका जलमग्न हो गया और कई एजेंसियों को इमरजेंसी राहत अभियान चलाना पड़ा।

प्रभावित क्षेत्र गंगोत्री धाम के पास स्थित है। पर्यटकों द्वारा रिकॉर्ड किए गए विजुअल्स में पहाड़ियों से एक तेज़ धारा बहती हुई दिखाई दे रही है, जो कई घरों और वनस्पतियों को बहा ले जा रही है।

धराली में आई विनाशकारी आपदा के बीच केंद्रीय एजेंसियां राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है। आपदा प्रभावित इलाकों में तत्काल राहत पहुंचाने के लिए इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) ने कार्यवाही तेज कर दी है। लगभग 80 आपदा पीड़ितों को ITBP के जवानों ने सुरक्षित स्थान पर, कोपांग कैंप में शिफ्ट कर दिया है। यह कैंप आपदा पीड़ितों के लिए अस्थायी आवास और मूलभूत सुविधाएं प्रदान कर रहा है। घायलों का इलाज प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है।

Posted in , , , ,

Leave a comment