करणी सेना से जुड़े बताए जा रहे हैं हमलावर
समर्थकों ने आरोपी युवकों को जमकर पीटा
रायबरेली में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को जड़ा थप्पड़
लखनऊ। रायबरेली में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को एक युवक ने माला पहनाने के दौरान थप्पड़ जड़ दिया। भीड़ ने आरोपी युवकों की जमकर पिटाई कर दी। हमलावर करणी सेना से जुड़े बताए जा रहे हैं। हालांकि, इसको लेकर संगठन से कोई बयान नहीं आया है। मौर्य समर्थकों की पिटाई से हमलावर युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। फिलहाल, इस घटना से इलाके का माहौल गरमा गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारे में तेजी से वायरल हो रहा है।
“राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी” (RSSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य बुधवार को लखनऊ से फतेहपुर जाते समय रायबरेली में रुके थे। रायबरेली के गोल चौराहे पर समर्थक फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत कर रहे थे। तभी एक युवक ने माला पहनाने के दौरान मौर्य को थप्पड़ मार दिया। इस घटना से स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थक भड़क उठे और उन्होंने दो युवकों को लात-घूंसों और डंडों से पीटना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बामुश्किल उन्हें बचाया और साथ ले गए। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

बताया जा रहा है कि दो युवक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ खड़े थे। जैसे ही कार्यकर्ता उनका स्वागत करने लगे, इसी बीच भीड़ में पीछे से एक युवक आया और पूर्व मंत्री को माला पहनाते हुए उन पर हमला कर दिया।
गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. उनपर पहले भी इस तरह का अटैक हो चुका है। स्वामी प्रसाद मौर्य “राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी” (RSSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उन्होंने फरवरी 2024 में समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद इस पार्टी का गठन किया था।
गुंडे-माफियाओं के हौसले योगी सरकार में बढ़े : मौर्य
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि दिनदहाड़े चौराहे पर मारपीट से पता चलता है कि योगी सरकार में गुंडे-माफियाओं के हौसले कितने बढ़े हुए हैं। ये लोग करणी सेना के नाम पर कीड़े-मकोड़े हैं। खुलेआम कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं। एक जाति विशेष के लोगों को अपराध करने का लाइसेंस मिला है। जब पुलिस की मौजूदगी में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद है तो ये अकेले में क्या करते होंगे। प्रदेश में जंगलराज फैला हुआ है।
मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई
मिल एरिया थानाध्यक्ष अजय राय का कहना है कि युवकों द्वारा पूर्व मंत्री से अभद्रता व उनपर हमले का प्रयास किया गया था। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपितों ने अपने नाम रोहित द्विवेदी व शिवम यादव बताए हैं। मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

सनातन, भगवान राम और ब्राह्मणों का विरोध करते हैं स्वामी प्रसाद
स्वामी प्रसाद को थप्पड़ मारने वाले युवक रोहित द्विवेदी ने कहा कि उन्होंने सदैव ब्राह्मणों को गाली देने के साथ, भगवान राम और सनातन का विरोध किया है। इसी कारण हमने थप्पड़ मारा है। रोहित ने स्वयं को करणी सेना का सदस्य बताया।
घटना बेहद शर्मनाक : चंद्रशेखर आजाद
नगीना से सांसद और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने अपनी प्रतिक्रिया में सोशल मीडिया प्लेट्फॉर्म एक्स पर ट्वीट कर इस घटना को बेहद शर्मनाक बताया है। उन्होंने लिखा है कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पूर्व मंत्री, वैचारिक व मिशनरी साथी स्वामी प्रसाद मौर्य जी पर हमला निंदनीय और शर्मनाक है।
Leave a comment