बंद घरों में चोरी करने वाले आशियाना पुलिस के हत्थे चढ़े
3 चोर लखीमपुर के 1 रहने वाला लखनऊ का
35 लाख के जेवरात व नकदी समेत 4 शातिर चोर गिरफ्तार
https://x.com/lkopolice/status/1953416432181502110?t=NzVW-0io0dylIdWbc5wTTw&s=19

लखनऊ। आशियाना थाना पुलिस ने बंद घरों में चोरी करने वाले 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्त में आए शातिरों के कब्जे से 35 लाख रुपए के कीमती जेवरात सहित नकदी बरामद की है।
डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना तंत्र की मदद से पुलिस ने बंद घरों में चोरी करने वाले 4 शातिर चोरों को थाना क्षेत्र स्थित बीबीयू विश्वविद्यालय की दीवार के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिरों के नाम सुधीर कश्यप पुत्र स्वर्गीय कल्लू निवासी अर्जुन पुरवा थाना कोतवाली सदर लखीमपुर जनपद लखीमपुर खीरी, गौरव सिंह पुत्र कुवर बहादुर सिंह निवासी गुरड्डा खुर्द थाना खमरिया जनपद लखीमपुर, मोहम्मद जिसान पुत्र जुबेर अहमद निवासी मेहवागंज थाना सदर कोतवाली जनपद लखीमपुर, नमित मिश्रा पुत्र रामकुमार मिश्रा उपचारिका भवन के पीछे बलरामपुर अस्पताल थाना वजीरगंज जनपद लखनऊ बताए गए हैं।
आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह के अनुसार शातिरों के पास से 35 लाख रुपए के कीमती जेवरात और नकदी बरामद की गई है। इनमें पीली धातु के कंगन, हार, लॉकेट, चेन और सफेद धातु की पायल, बिछिया, कटोरी और प्लेट शामिल हैं। सुधीर कश्यप पर राजधानी सहित गैर जनपद लखीमपुर में पहले से ही कई मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी और लूट के आशियाना थाने में दो मामले दर्ज हैं और गोमतीनगर थाने में भी एक मामला दर्ज है। शातिरों को बरामदगी के आधार पर थाने में दर्ज मुकदमे के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
पकड़े गए ये चार चोर
- सुधीर कश्यप पुत्र स्वर्गीय कल्लू निवासी अर्जुन पुरवा थाना कोतवाली सदर लखीमपुर जनपद लखीमपुर खीरी।
- गौरव सिंह पुत्र कुवर बहादुर सिंह निवासी गुरड्डा खुर्द थाना खमरिया जनपद लखीमपुर।
- मोहम्मद जिसान पुत्र जुबेर अहमद निवासी मेहवागंज थाना सदर कोतवाली जनपद लखीमपुर।
- नमित मिश्रा पुत्र रामकुमार मिश्रा उपचारिका भवन के पीछे बलरामपुर अस्पताल थाना वजीरगंज जनपद लखनऊ।
Leave a comment