newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। यूपी के कई जिलों के साथ राजधानी लखनऊ में बुधवार देर रात की भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। शहर की तमाम सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं हैं। कई मोहल्लों और कॉलोनियों में पानी घुस गया। कई इलाकों में बिजली गायब है।

oplus_32
oplus_32
oplus_32

विधानभवन, KGMU ट्रॉमा सेंटर, गोमतीनगर और आशियाना में भारी जलभराव हुआ। ताज होटल और गोमतीनगर के कई हिस्सों में कारें पानी में डूबी नजर आईं।

oplus_0

अलीगंज कॉलोनी में राधेलाल स्वीट्स के सामने सड़क करीब 15 फीट धंस गई। सरोजनीनगर, नरही और हजरतगंज में भी पानी भरने से यातायात प्रभावित रहा।

oplus_32
oplus_0

पॉश इलाके जैसे गोमतीनगर के विक्रांतखंड व अन्य खंड़ों और पीजीआई क्षेत्र की एल्डिको उद्यान कॉलोनी में घरों में पानी घुसने से लोगों में आक्रोश फैल गया।

oplus_32
oplus_32

हालात को देखते हुए 12वीं तक के सभी स्कूलों में पढ़ाई बंद रखने का आदेश जिला प्रशासन ने जारी किया है। नगर निगम की कई टीम देर रात से पंप लगाकर पानी निकासी के कार्य में लगी हुई हैं।

oplus_0

मंडलायुक्त डॉ. रौशन जैकब, डीएम और नगर आयुक्त ने खुद सड़कों पर उतरकर हालात का जायजा लिया और संबंधित विभागों को जलभराव निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए।

oplus_0

बिजली संकट ने मुसीबत और बढ़ा दी। विपुल खंड, विशाल खंड और आधी गोमतीनगर कॉलोनी में घंटों बिजली सप्लाई ठप रही। दूसरे कई मोहल्लों ने भी बिजली संकट झेला।

oplus_32

इस बारिश ने अगस्त में एक दिन में हुई बारिश का रिकॉर्ड बनाया है। 2017 में अगस्त में 161.8 मिमी बारिश हुई थी, जबकि बुधवार को 117.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Posted in , , ,

Leave a comment