संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए करेंगे उसे आगे बढ़ाने का कार्य
वरिष्ठ पार्टीजनों ने दीं शुभकामनाएं
समाजवादी पार्टी के जिला सचिव का पद संभालेंगे पंकज यादव
मलिहाबाद, लखनऊ। समाजवादी पार्टी व संगठन को विस्तार देते हुए पंकज यादव को लखनऊ जिला सचिव नियुक्त किया गया है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याल लाल पाल ने मनोनयन पत्र भेजते हुए पंकज यादव को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देश में पंकज यादव संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए उसे आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दिशा निर्देशन में प्रदेश अध्यक्ष श्याल लाल पाल के अनुमोदन से जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत के नेतृत्व में जिला सचिव पद पर पंकज यादव को मनोनीत किया गया है। श्री जयंत ने आशा जताई है कि वह अपनी लखनऊ जिले की विधानसभाओं एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने की दिशा में काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि पंकज यादव हमेशा से पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं और पार्टी उम्मीद करती है कि वह संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे तथा आने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी को जीत दिलाने की दिशा में काम करेंगे। मनोनयन पत्र सौंपने के दौरान जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत, जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा, विधानसभा मलिहाबाद के पूर्व प्रत्याशी सोनू कनौजिया, पूर्व प्रत्याशी विधान सभा मलिहाबाद एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख सपा नेत्री राजबाला रावत, मोहनलालगंज से पूर्व विधायक अमरीश पुष्कर, वरिष्ठ समाजवादी नेता भारत यादव, वरिष्ठ समाजवादी नेता टीवी सिंह यादव, विधानसभा मलिहाबाद के महासचिव पन्नालाल रावत,एवं मुख्य रूप से संदीप यादव ब्लॉक अध्यक्ष मलिहाबाद मौजूद रहे।
Leave a comment