newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कजाकिस्तान के शिमकेंट शहर में एशियन शूटिंग चैंपियनशिप

अंश की सफलता का क्रम जारी, मिक्स डबल में जीता गोल्ड मेडल

बिजनौर। अंश डबास की सफलता का क्रम जारी रहा आज मिक्स डबल में  भारत के अंश डबास व अरशद अमीराह  ने  शिन सुंगवो व किम मिशनों की जोड़ी को 20.1- 19.2 से हराया

अंश इस प्रतियोगिता में अब तक दो गोल्ड मेडल व एक कांस्य पदक जीत चुके। उनके इस प्रदर्शन से जनपद के सभी शूटर व खेल प्रेमी गदगद हैं।

अंश डबास की इस सफलता पर जहां परिजन, उनके कोच  तथा करीबी मित्र रिश्तेदार बहुत खुश हैं, वहीं गांव वाले भी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं।
विवेकानन्द दिव्य भारती उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष योगेन्द्र पाल सिंह योगी ने घोषणा की‌ है कि बिजनौर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया जायेगा।

गौरतलब है कि अंश डबास ने कजाकिस्तान के शिमकेंट शहर में आयोजित एशियन चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर राइफल वर्ग के टीम इवेंट में स्वर्ण व व्यक्तिगत इवेंट में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। अंश डबास की सफलता का समाचार मिलते ही जनपद के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।

Posted in , , ,

Leave a comment