newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मुख्यालय पर लगभग 192 वर्ग गज की भूमि का चयन

भुइयार समाज उत्थान समिति की भूमि खरीद हेतु बैठक

अब जल्द होगा भुइयार समाज की धर्मशाला का निर्माण

~भूपेंद्र निरंकारी

बिजनौर। भुइयार समाज की धर्मशाला का निर्माण अब जल्द ही शुरू होगा। इसके लिए बिजनौर मुख्यालय पर लगभग 192 वर्ग गज की भूमि का चयन कर लिया गया है।

भुइयार समाज उत्थान समिति (रजि०) बिजनौर के सौजन्य से आज, 24 अगस्त 2025 को, एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक महा सिंह के नवनिर्मित व्यावसायिक भवन, बख्शीवाला फाटक के पास, बिजनौर में हुई।

बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष करनपाल सिंह ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी महामंत्री बलजीत सिंह ने संभाली। इस दौरान समाज के लिए धर्मशाला के निर्माण हेतु भूमि खरीदने पर चर्चा हुई। अध्यक्ष ने बताया कि बिजनौर मुख्यालय पर लगभग 192 वर्ग गज की भूमि का चयन कर लिया गया है। इस आवश्यक बैठक में समिति के कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे, जिनमें संरक्षक राजपाल सिंह और विजयपाल सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष बलवंत सिंह, कोषाध्यक्ष सुभाष सिंह, प्रचार मंत्री शेर सिंह, और अन्य कोर कमेटी सदस्य शामिल थे।

नूरपुर से भी मास्टर हरपाल सिंह, कैलाश सिंह, विजयपाल और देवराज सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति इस बैठक में शामिल हुए। सभी ने समाज के उत्थान के लिए धर्मशाला निर्माण के इस प्रयास का समर्थन किया।

Posted in , , ,

Leave a comment