newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

शिक्षिका ने प्रेमी संग दिया वारदात को अंजाम

सनसनीखेज मामले का बिजनौर पुलिस ने किया खुलासा

मेरठ के युवक को शिक्षिका ने किया अगुवा, तलाश रही पुलिस

बिजनौर। पुलिस ने एक चौंकाने वाले मामले का खुलासा किया है। एक शिक्षिका ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर मेरठ के एक युवक को अगवा कर लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई कर मरणासन्न स्थिति में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अपहृत युवक की बरामदगी के लिए पुलिस टीम लगी हुई हैं।

स्वाट/सर्विलांस व थाना चाँदपुर पुलिस टीम ने मु.अ.सं. 420/25 धारा 140 (1)/115(2)/3(5) बीएनएस में वांछित 05 अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त कार, मोटरसाईकिल एवं 04 मोबाईल फोन सहित किया गिरफ्तार।

यह मामला तब शुरू हुआ जब मेरठ के अनुराग आर्य ने अपनी जीरो एफआईआर (Zero FIR) में बताया कि उनके चचेरे भाई अमित आर्य को बिजनौर बुलाकर ज्योति और 4 अज्ञात लोगों ने पीटा और उसे अपनी कार में कहीं ले गए। इस शिकायत के आधार पर, चांदपुर थाने में मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान, पुलिस ने पाया कि इस घटना की मुख्य आरोपी ज्योति है, जो चांदपुर के एक कॉलेज में शिक्षिका है। उसके साथ उसका प्रेमी सचिन और उसके दोस्त यक्षु, शुभम और अनस भी इस वारदात में शामिल थे।

जानिए क्या हुआ था

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि ज्योति का सचिन के साथ प्रेम संबंध था। अमित आर्य ने इंस्टाग्राम पर ज्योति को अश्लील फोटो और वीडियो भेजना शुरू कर दिया था। उसने ज्योति को लगातार कॉल करके परेशान किया। ज्योति ने यह बात सचिन को बताई और उन्हें स्क्रीनशॉट भी दिखाए। इसके बाद, ज्योति, सचिन और उनके दोस्तों ने अमित को सबक सिखाने की योजना बनाई।

अपहरण और पिटाई: 11 जुलाई 2025 को, ज्योति, सचिन और यक्षु एक कार से बिजनौर के गोलबाग चौराहे पर पहुंचे। उन्होंने अमित को वहां बुलाया और कालीमाता मंदिर से झालू रोड पर उसका अपहरण कर लिया।

मारपीट और वीडियो रिकॉर्डिंग: आरोपियों ने अमित का फोन छीन लिया, उसकी सिम तोड़ दी और उसे चांदपुर की अकोन्दा नहर पटरी पर ले गए। वहां उन्होंने अमित की जमकर पिटाई की। इस दौरान, यक्षु ने अपने फोन से पूरी घटना का वीडियो बनाया।

मरणासन्न हालत में छोड़ा: पिटाई के बाद, उन्होंने अमित के कपड़े बदले और उसे उसकी सिम के बिना मोबाइल लौटा दिया। इसके बाद, वे उसे अम्हेड़ा चौराहे से आगे कुल्चाना गांव के पास सड़क किनारे मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग गए।

पुलिस की पूछताछ में क्या हुआ खुलासा ? 

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विनय कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्तगण से पूछताछ पर यह तथ्य प्रकाश में आए हैं कि ज्योति राजपूत वर्ष 2023 से आसरा कॉलेज, नहटौर रोड पर शिक्षिका के पद पर कार्यरत है तथा वर्ष 2023 से उसके सचिन से संबंध थे। दिनांक 04 जुलाई 2025 को ज्योति की इंस्टाग्राम पर अमित आर्या नामक व्यक्ति की आईडी से हाय/हैलो मैसेज आए, जिनका उसने उत्तर नहीं दिया, परन्तु दिनांक 08 जुलाई 2025 को अमित द्वारा ज्योति को इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटो/वीडियो भेजे जाने लगे तथा आडियो/वीडियो कॉल कर परेशान किया गया। दिनांक 09 जुलाई 2025 को कॉलेज के दौरान भी लगातार कॉल आने लगी तो कॉलेज मालिक के बेटे प्रियांशु पुत्र कुलवन्त के कहने पर ज्योति ने अपना नम्बर अमित को दे दिया। इसके बाद अमित द्वारा लगातार वाट्सएप कॉल/मैसेज आने लगे, जिनकी जानकारी अभियुक्ता ज्योति ने सचिन को दी और स्क्रीनशॉट भी दिखाए। ज्योति ने सचिन व प्रियांशु के साथ मिलकर अमित आर्या को बुलाकर मारपीट की योजना बनाई, जिसमें सचिन द्वारा यक्षू उर्फ यक्षराज, छोटू उर्फ शुभम व अनस को भी सम्मिलित किया गया।
दिनांक 11.07.2025 को पूर्व योजना के अनुसार ज्योति, सचिन व यक्षू आई-20 कार से निकले और गोलबाग चौराहा, बिजनौर पर अमित को बुलाकर काली माता मंदिर से झालू रोड पर हत्या करने के इरादे से अपहरण कर लिया गया, जहां पर अभियुक्तों ने अमित को दबोचकर उसका मोबाइल छीन कर सिम तोड़ दिया तथा अमित को अकोंधा नहर पटरी चाँदपुर ले जाकर उसके साथ मारपीट की गई। इसकी वीडियो यक्षू उर्फ यक्षराज ने अपने मोबाईल फोन से बना ली। इसके उपरान्त अमित के कपड़े बदलवाकर उसका मोबाइल (बिना सिम) लौटाकर कार में बैठाया गया और सचिन, यक्षू व छोटू द्वारा उसे आई-20 कार से अम्हेड़ा चौराहे से आगे कुल्चाना गांव के पास सड़क किनारे मरणासन्न अवस्था में कार से उतार कर फरार हो गए।

गिरफ्तारी और बरामदगी

पुलिस ने इस मामले में ज्योति पुत्री परमेन्द्र नि० स्याऊ थाना चाँदपुर जनपद बिजनौर, सचिन उर्फ शोभित पुत्र गजराज, यक्षु उर्फ यक्ष उर्फ यक्षराज पुत्र राकेश, शुभम उर्फ छोटू पुत्र सुभाष निवासीगण ग्राम कौशल्या थाना चाँदपुर जनपद बिजनौर और अनस कुरैशी पुत्र उस्मान नि० ग्राम बास्टा थाना चाँदपुर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से घटना में इस्तेमाल की गई एक आई-20 कार नंबर DL7CL-3036, एक प्लैटिना मोटरसाइकिल UP20CD-6056, एक वेन्यू कार UP23AM-2051, अमित के मोजे और 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

आरोपियों पर दर्ज मामले:

सचिन उर्फ शोभित: इसके खिलाफ पहले भी 6 मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास (धारा 307), मारपीट, धमकी और हथियार अधिनियम (Arms Act) जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।
यक्षु उर्फ यक्ष उर्फ यक्षराज: इसके खिलाफ मारपीट और धमकी देने के 2 पुराने मामले दर्ज हैं।
शुभम उर्फ छोटू: इसके खिलाफ भी मारपीट और धमकी का एक मामला दर्ज है।
ज्योति: इसके खिलाफ कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है।

गिरफ्तार करने वाली थाना चांदपुर की पुलिस टीम:
प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार,
प्रभारी स्वाट टीम, निरीक्षक सचिन मलिक मय टीम
उप-निरीक्षक मदनपाल राणा,
उप-निरीक्षक संदीप पंवार,
उप-निरीक्षक हिमांशु पंवार,
महिला उप-निरीक्षक सुश्री अल्पना,
उप-निरीक्षक रोबिन कौशिक,
हेड कांस्टेबल विपिन कुमार,
हेड कांस्टेबल कृष्णपाल,
कांस्टेबल अवनीश,
कांस्टेबल सागर कुमार,
कांस्टेबल चरन सिंह,
महिला कांस्टेबल प्रीति।

Posted in , , , ,

Leave a comment