newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

यूपी में गठबंधन की खटास: संजय निषाद का बीजेपी पर हमला

उनकी वजह से ही मिल रहा है बीजेपी को समाज का वोट 

फायदा नहीं है, तो गठबंधन तोड़ दे बीजेपी: संजय निषाद

~ विनीत सिन्हा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सहयोगी निषाद पार्टी के अध्यक्ष और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने गोरखपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साफ-साफ कहा कि अगर बीजेपी को लगता है कि निषाद पार्टी से उन्हें कोई फायदा नहीं है, तो वे गठबंधन तोड़ सकते हैं। उन्होंने खुद को निषाद समुदाय का नेता बताते हुए दावा किया कि इस समाज का वोट बीजेपी को उनकी वजह से ही मिल रहा है।

किसी एक की नहीं, सबकी साझी होती है जीत

निषाद ने बीजेपी को चेताते हुए कहा कि सहयोगियों की ताकत को कम नहीं आंकना चाहिए। उन्होंने कहा, “जीत किसी एक की नहीं, सबकी साझी होती है।” उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर उन्हें भरोसा है तो गठबंधन निभाएं, वरना साफ कह दें, “हम तैयार हैं।”

आरक्षण के मुद्दे पर भी बीजेपी को घेरा

संजय निषाद ने निषाद समुदाय के लिए अनुसूचित जाति (SC) के दर्जे की मांग को लेकर भी बीजेपी पर दबाव बनाया। उन्होंने कहा कि निषादों को आरक्षण देना बीजेपी की जिम्मेदारी है और एक सहयोगी के तौर पर वे इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

बेटे की हार: बीजेपी पर फोड़ा ठीकरा

लोकसभा चुनाव 2024 में अपने बेटे प्रवीण निषाद की हार पर सवाल पूछे जाने पर संजय निषाद ने कहा कि यह सवाल उनसे नहीं, बल्कि बीजेपी नेतृत्व से पूछा जाना चाहिए। प्रवीण निषाद संतकबीर नगर सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गए। इससे पहले वे दो बार सांसद रह चुके थे, जिसमें से एक बार सपा के टिकट पर और दूसरी बार बीजेपी के टिकट पर।

उत्तर प्रदेश में बीजेपी के हैं कुल चार सहयोगी दल:

  • अपना दल (सोनेलाल)
  • सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा)
  • राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी)
  • निषाद पार्टी
    इनमें से अपना दल, सुभासपा, आरएलडी और निषाद पार्टी के नेता, सभी को सरकार में जगह मिली है, लेकिन हाल के लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से सहयोगी दलों और बीजेपी के बीच की तनातनी सामने आ रही है!
Posted in , , ,

Leave a comment