अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पूर्वी उत्तर प्रदेश
प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धा से किए गए याद
स्व. हृदय नारायण श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि अर्पित
~ गीतांजलि, विनीत सिन्हा
लखनऊ। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर से पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक हृदय नारायण श्रीवास्तव की प्रथम पुण्यतिथि पर सोमवार को जियामऊ स्थित विश्व संवाद केंद्र में स्मृति सभा एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष सेवानिवृत्त आईपीएस उमेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हृदय नारायण जी की सादगी व जनसेवा की भावना का अनुसरण संपूर्ण कायस्थ समाज को करना चाहिए।

इस अवसर पर विधायक ओपी श्रीवास्तव, भाजपा प्रवक्ता हरीश चंद्र श्रीवास्तव ने भी उनके व्यक्तित्व कृतित्व के बारे में बताया।



इस दौरान ज्ञान प्रकाश अस्थाना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद निगम, संयोजक डीके श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी संजय निगम, नानक चंद्र, भरत दीक्षित, कुलदीप श्रीवास्तव, कीर्ति श्रीवास्तव, अतुल निगम और बीएस लाल आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की। स्व. हृदय नारायण श्रीवास्तव के पुत्र शेखर श्रीवास्तव ने सभी आगंतुकाें के प्रति आभार जताया।
Leave a comment