newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ आलमबाग और कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के मामले

मुकदमे दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

रोडवेज से यात्री का बैग चोरी, क्रेडिट कार्ड से 2 लाख की ठगी

लखनऊ, (30 अगस्त)। आलमबाग बस अड्डे पर एक यात्री का बैग चोरी होने और कृष्णा नगर में क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इन दोनों वारदातों में पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

बस अड्डे से यात्री का बैग चोरी

आजमगढ़ के रहने वाले शिवचरण भगत का बैग आलमबाग बस अड्डे से चोरी हो गया। शिवचरण 23 अगस्त की रात करीब 11:20 बजे आजमगढ़ जाने वाली बस में बैठे थे। वे पानी लेने के लिए बस से उतरे, और जब वापस लौटे, तो पाया कि उनका बैग गायब था। बैग में एक मोबाइल फोन और 3,000 रुपए नकद थे। आलमबाग कोतवाली में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।

क्रेडिट कार्ड से 2 लाख रुपए की ठगी

कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले राजेंद्र कुमार प्रजापति को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया गया। राजेंद्र ने अपने क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क हटाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। 8 अगस्त को उन्हें एक कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाली ने खुद को पूजा शर्मा बताया। बातचीत के दौरान, जालसाज ने उनके क्रेडिट कार्ड से दो बार में 1 लाख 97 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Posted in , , ,

Leave a comment