newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मेक माई ट्रिप ऐप से बुक किया था बाराबिरवा में होटल

होटल में भतीजी और उसकी सहेली से छेड़छाड़

लखनऊ, (30 अगस्त)। कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में एक निजी होटल के मैनेजर और दो अन्य के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पांचवीं मंजिल का रेस्टोरेंट

मिर्ज़ापुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उन्होंने मेक माई ट्रिप ऐप के जरिए लखनऊ के बाराबिरवा स्थित एक होटल में कमरा नंबर 309 बुक किया था। शुक्रवार की शाम उन्होंने अपनी भतीजी और उसकी सहेली को मिलने के लिए बुलाया। वे सभी होटल की पांचवीं मंजिल पर स्थित रेस्टोरेंट में बैठे थे। इसी दौरान, पास की टेबल पर बैठे दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी भतीजी के साथ अश्लील इशारे और छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब पीड़ित ने इसकी शिकायत होटल के मैनेजर आलोक प्रकाश से की, तो मैनेजर ने आरोपियों का ही साथ दिया। उन्होंने पीड़ित को धमकाया और तुरंत बिल चुकाकर होटल छोड़ने को कहा।

मैनेजर समेत तीन पर केस दर्ज

पीड़ित चाचा ने कृष्णा नगर थाने में होटल मैनेजर आलोक प्रकाश और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Posted in , , ,

Leave a comment