newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बांदा विकास प्राधिकरण में ठेका दिलाने का दिया झांसा

धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

ठेका दिलाने के नाम पर दोस्त ने ठगे ₹ 75 लाख

लखनऊ। आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स ने अपने दोस्त पर बांदा विकास प्राधिकरण में ठेका दिलाने के नाम पर 75 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है।

आलमबाग थाना क्षेत्र के औरंगाबाद खालसा निवासी आसिफ खान पुत्र वासिद खान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी दोस्ती बांदा निवासी अब्दुल रहीम अहमद से थी। अब्दुल रहीम ने आसिफ को बांदा विकास प्राधिकरण में ठेका दिलाने का झांसा दिया और साथ मिलकर काम करने का प्रस्ताव रखा। आसिफ के अनुसार, पिछले साल दिसंबर महीने में अब्दुल रहीम ने उनसे अलग-अलग किस्तों में 75 लाख रुपये लिए। इसमें से 8 लाख रुपये के.जी.एन. प्राइवेट लिमिटेड के नाम से अपने बैंक अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए, जबकि 42 लाख रुपये नकद लिए गए।

धोखाधड़ी का खुलासा:

जब ठेका नहीं मिला तो आसिफ ने अपने दोस्त अब्दुल रहीम से पैसों के बारे में पूछताछ की। आरोप है कि पैसों की बात सुनते ही अब्दुल रहीम गाली-गलौज करने लगा और पैसे वापस देने से साफ इनकार कर दिया। इसके साथ ही, उसने पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित आसिफ खान ने अपनी शिकायत में बताया कि ठगी का एहसास होने के बाद उन्होंने आशियाना थाने में अब्दुल रहीम अहमद के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Posted in , , ,

Leave a comment