मुरादाबाद सांसद रुचि वीरा ने जन्मदिन पर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
‘शिक्षक स्वयं भी पेड़ लगाएं और छात्रों को भी प्रेरित करें’ : रुचि वीरा
~ भूपेंद्र निरंकारी
बिजनौर। मुरादाबाद की लोकसभा सांसद और बिजनौर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, कुंवरानी रुचि वीरा ने अपना जन्मदिन मंगलवार को राजा ज्वाला प्रसाद आर्य इंटर कॉलेज, बिजनौर में मनाया। इस अवसर पर उन्होंने न केवल पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, बल्कि शिक्षकों से भी हर शुभ अवसर पर वृक्षारोपण करने और छात्रों को इसके लिए प्रेरित करने का आग्रह किया।

भव्य स्वागत और सम्मान
सुबह 11 बजे रुचि वीरा अपनी बेटी स्वाति वीरा (रेडियो 89.6 की सचिव) और अन्य समर्थकों के साथ विद्यालय पहुंचीं। विद्यालय के मुख्य द्वार पर ढोल-बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय में प्रवेश के बाद, उन्होंने सबसे पहले अपने दादा ससुर राजा ज्वाला प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद, राजा ज्वाला प्रसाद हॉल में उन्होंने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया, जहां उपस्थित सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

पौधारोपण और प्रेरणा
इस अवसर पर रुचि वीरा ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। अपने संबोधन में उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे न सिर्फ अपने जन्मदिन या अन्य शुभ अवसरों पर पौधे लगाएं, बल्कि छात्रों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने पर्यावरण की सुरक्षा को समय की आवश्यकता बताया और कहा कि यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने की प्रशंसा
विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशनलाल ने रुचि वीरा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु और यशस्वी जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि रुचि वीरा बिजनौर ही नहीं, बल्कि समूचे पश्चिम उत्तर प्रदेश में एक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि के रूप में जानी जाती हैं।
उप प्रधानाचार्य और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष गय्यूर आसिफ ने भी उन्हें बधाई दी। आसिफ ने कहा कि अपने मात्र एक वर्ष के कार्यकाल में कुंवरानी जी ने मुरादाबाद के संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में जिस प्रकार से लोकप्रियता और आम जनता का प्रेम एवं स्नेह प्राप्त किया है, वह किसी भी जनप्रतिनिधि के लिए गौरव और गरिमा की एक जीती-जागती मिसाल है।

सांसद ने जताया आभार
अपने संबोधन में सांसद रुचि वीरा ने कहा कि यद्यपि वह मुरादाबाद की सांसद हैं, लेकिन अपने क्षेत्र और लोगों से उनका आज भी वही स्नेह और लगाव है जो पहले था। उन्होंने अपने सम्मान में जन्मदिन कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रधानाचार्य और सभी स्टाफ का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम के दौरान, शिक्षकों ने सांसद की नातिन वृंदा महाजन को भी माला पहनाकर और केक खिलाकर अभिनंदन किया। वृंदा ने भी माइक पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में अपनी नानी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, जिस पर उपस्थित सभी लोगों ने तालियां बजाकर उसके लिए दीर्घायु की कामना की।

इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ के लिए प्रीति भोज की भी व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में मनोज यादव, सुधांशु कुमार, बृजेश राजपूत, सुभाष राजपूत, चंद्रहास, सत्य प्रकाश गंगवार, करणवीर सिंह, प्रदीप कुमार, जितेंद्र कुमार, जयप्रकाश, अमन यादव, विनोद यादव, सुनील बाबू, तेजपाल सिंह, मोहम्मद अनस, रश्मि चौहान, अलका अग्रवाल, राजेंद्र कुमार, अनुराग भारद्वाज सहित सभी शिक्षकों ने अपनी संरक्षक को शुभकामनाएं दीं।

Leave a comment