newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

राष्ट्रीय राजमार्गों पर ई-रिक्शा के अनधिकृत संचालन के खिलाफ एक बड़ा अभियान

बिजनौर यातायात पुलिस ने जब्त किए 3 ई-रिक्शा, 10 के चालान

बिजनौर, (5 सितंबर 2025)। बिजनौर की यातायात पुलिस ने आज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्गों पर ई-रिक्शा के अनधिकृत संचालन के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान तीन ई-रिक्शा जब्त किए गए और 10 ई-रिक्शा का चालान किया गया।

यातायात पुलिस ने बिजनौर-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा चालकों को सख्त चेतावनी दी। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में कोई भी ई-रिक्शा राष्ट्रीय या राज्य राजमार्गों पर चलता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ जब्ती और चालान की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के अनुसार, ई-रिक्शा का संचालन केवल शहर और कस्बों की सड़कों तक ही सीमित होना चाहिए। इस संबंध में यातायात पुलिस ने सभी ई-रिक्शा चालकों और उनके यूनियन पदाधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वे बिना सत्यापन और रजिस्ट्रेशन वाले ई-रिक्शा को सड़कों पर न चलने दें।

यह कदम सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात को सुचारू बनाने के लिए उठाया गया है। यातायात पुलिस ने आम जनता से भी यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित सड़क यातायात बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है।

Posted in , ,

Leave a comment