74 डिब्बों में 9.768 किलोग्राम प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद
बिजनौर पुलिस को मिली शानदार कामयाबी
प्रतिबंधित कैप्सूल की स्विफ्ट कार से तस्करी, एक गिरफ्तार
बिजनौर। रेहड़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत रेहड़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना रेहड़ पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि उत्तराखंड की ओर से एक स्विफ्ट कार में नशीले पदार्थ ले जाए जा रहे हैं।
सूचना के आधार पर, उपनिरीक्षक भीम सिंह, मुख्य आरक्षी पुरुषोत्तम और आरक्षी ललित कुमार की टीम ने तत्काल जाल बिछाया। चेकिंग के दौरान, पुलिस ने एक संदिग्ध स्विफ्ट कार (पंजीकरण संख्या- यूपी14 बीवी-3527) को रोका। कार की तलाशी लेने पर, पुलिस टीम को उसमें रखे 74 डिब्बे प्रतिबंधित कैप्सूल मिले, जिनका कुल वजन 9.768 किलोग्राम था।

पुलिस ने तत्काल कार चला रहे आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम इबरान, पुत्र रहमतुल्ला, निवासी ग्राम महुआ डावरा नादेई, थाना जसपुर, जिला उधम सिंह नगर, उत्तराखंड बताया। आरोपी के पास इन कैप्सूलों से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं था।

बरामदगी के आधार पर, पुलिस ने आरोपी इबरान के खिलाफ थाना रेहड़ में मुकदमा संख्या 66/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह प्रतिबंधित सामग्री कहाँ से लाई गई थी और इसे कहाँ पहुँचाया जाना था।
Leave a comment