newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कृषि विभाग से आई किसानों के लिए खुशखबरी

किसानों को खेत तालाब योजना के तहत मिलेगा 50% अनुदान!

बिजनौर, (09 सितंबर 2025)। किसानों की आय बढ़ाने और खेती-बाड़ी को बेहतर बनाने के लिए सरकार सजग और प्रयासरत है। इसी मकसद से भूमि संरक्षण अधिकारी/जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 और राष्ट्रीय कृषि विकास योजना जैसी सरकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

खेत तालाब योजना: 54 तालाबों का मिला लक्ष्य

बैठक में सबसे बड़ी खबर किसानों के लिए थी ‘खेत तालाब योजना’। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत बिजनौर को इस साल 54 तालाब बनाने का लक्ष्य मिला है। अब तक 18 किसानों ने इसके लिए बुकिंग करा ली है, और बाकी किसान भी इसका फायदा उठा सकते हैं।
इस योजना में 22x20x3 मीटर का तालाब बनाने पर ₹1,05,000 की कुल लागत आएगी, जिसमें से सरकार ₹52,500 का अनुदान देगी। इतना ही नहीं, किसानों को तालाब के लिए पंपसेट खरीदने पर ₹15,000 का अतिरिक्त अनुदान भी मिलेगा।

“किसानों की समृद्धि ही हमारी प्राथमिकता है”

जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह ने सभी किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा, “हमारा लक्ष्य है कि बिजनौर का हर किसान इन योजनाओं का लाभ उठा सके। किसानों की तरक्की और उनकी समृद्धि ही हमारे विभाग की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।”
बैठक का समापन किसानों को इन योजनाओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए किया गया। बैठक में किसानों के लिए प्रेरणा बने शरद कुमार, यूट्यूबर राहुल जवान, पूर्व कृषि अधिकारी योगेंद्र पाल और कई अन्य अनुभवी किसान भी मौजूद थे।

Posted in , ,

Leave a comment