newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

घरेलू कलह और प्रताड़ना से तंग आकर किया था आत्महत्या का प्रयास

इलाज के दौरान मेरठ के एक अस्पताल में मौत

पुलिस विभाग में शोक की लहर

जहर खाने वाले सिपाही ने दम तोड़ा

बिजनौर। घरेलू विवाद और एक युवती द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण कथित तौर पर जहरीले पदार्थ का सेवन करने वाले सिपाही का उपचार के दौरान निधन हो गया।

जनपद बिजनौर की पुलिस लाइन में तैनात वर्ष 2021 बैच के एक युवा आरक्षी, अमित कुमार (पीएनओ- 212141267) ने घरेलू विवाद और एक युवती द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण कथित तौर पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। गंभीर हालत में मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार (08.09.2025) को उनका निधन हो गया। मूल रूप से बुलंदशहर के डोमला हसनगढ़ के निवासी युवा आरक्षी, अमित कुमार के आकस्मिक निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर है।

घटना का विवरण

यह दु:खद घटना 02 सितंबर 2025 की सुबह की है। पुलिस को सीएचसी समीपुर, नजीबाबाद से एक मेमो के जरिए जानकारी मिली कि आरक्षी अमित कुमार को जहरीले पदार्थ के सेवन के बाद अस्पताल लाया गया है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और स्थानीय पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

जांच में पता चला कि आरक्षी अमित ने नजीबाबाद स्थित अपने किराए के मकान, सरस्वती विहार कॉलोनी में पारिवारिक विवाद से तंग आकर सल्फास का सेवन कर लिया था। उनकी हालत की गंभीरता को देखते हुए, चिकित्सकों ने उन्हें तुरंत हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया। स्थानीय पुलिस ने उन्हें तत्काल मेरठ के आनंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनके समुचित इलाज की व्यवस्था की गई और उनके परिजनों को भी सूचित किया गया।

सुसाइड नोट में प्रताड़ना का उल्लेख

पुलिस ने घटनास्थल की गहनता से जांच की, जहां से सल्फास के पैकेट और एक सुसाइड नोट/रजिस्टर बरामद हुआ। बरामद सुसाइड नोट में आरक्षी अमित ने अपनी आत्महत्या का कारण घरेलू कलह और दीप्ति नामक एक युवती व उसके परिवार द्वारा की जा रही प्रताड़ना को बताया है। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और सुसाइड नोट में लगाए गए आरोपों की पुष्टि की जा रही है।

उपचार के दौरान निधन

पिछले एक सप्ताह से जीवन-मृत्यु के बीच जूझ रहे आरक्षी अमित कुमार का रविवार 08 सितंबर 2025 को आनंद हॉस्पिटल, मेरठ में इलाज के दौरान दु:खद निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना से एक बार फिर मानसिक स्वास्थ्य और पुलिसकर्मियों पर बढ़ते तनाव का मुद्दा सामने आया है।

Posted in , , , ,

Leave a comment