newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए सरकार

पत्रकारों पर हो रहे हमलों से लोकतंत्र खतरे में: भूपेंद्र निरंकारी

बिजनौर। पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले और उनके साथ दुर्व्यवहार की घटनाओं पर चिंता जताते हुए जनपद बिजनौर के पत्रकार भूपेंद्र निरंकारी ने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जिस पर न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका टिकी हुई है। अगर यह स्तंभ कमजोर होता है तो पूरा सिस्टम खतरे में पड़ जाएगा।

भूपेंद्र निरंकारी ने बताया कि पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर काम करते हैं। वे सरकार, प्रशासन और जनता के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं। पत्रकार समाज का आईना होते हैं, जो सच्चाई को सामने लाने का काम करते हैं। वे जनता की आवाज बनकर उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाते हैं और सरकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक लाते हैं।

उन्होंने कहा कि अपनी ईमानदारी और निष्पक्षता के बावजूद पत्रकारों को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। उन पर जानलेवा हमले हो रहे हैं, मारपीट की घटनाएं बढ़ रही हैं, झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं और उनकी हत्याएं भी हो रही हैं। यह सब बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
निरंकारी ने सरकार से अपील की कि वह पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को भयमुक्त वातावरण में काम करने का अधिकार मिलना चाहिए, ताकि वे बिना किसी डर के अपना कर्तव्य निभा सकें। उन्होंने कहा कि पत्रकारों ने हमेशा जनहित में काम किया है और सरकार को उनके हित में कार्य करना चाहिए।

Posted in , , ,

Leave a comment