newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सिंचाई विभाग के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक

बिजनौर में गंगा बैराज पर कार्यों के निरीक्षण को पहुंचे मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

देहरादून/हरिद्वार/बिजनौर, [12/09/2025]: उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री, स्वतंत्र देव सिंह गंगा नदी से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण करने जिला बिजनौर पहुंचे। इसके बाद वह बिजनौर में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक करेंगे।
शुक्रवार को उनका व्यस्त कार्यक्रम सुबह 7:30 बजे लखनऊ स्थित शासकीय आवास से शुरू हुआ। वे 8:00 बजे चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, अमौसी, लखनऊ पहुँचे और 08:55 बजे देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान किया।

जॉली ग्रांट हवाई अड्डे से श्री सिंह वाया-हरिद्वार-भागुवाला होते हुए कार द्वारा बिजनौर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12:35 बजे वे चौधरी चरण सिंह गंगा बैराज पहुँच कर सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, पश्चिमी भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा चल रहे फलड फाइटिंग कार्य का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
बिजनौर में 13:00 बजे से 13:45 बजे तक, जल शक्ति मंत्री सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, जनपद बिजनौर के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में सिंचाई विभाग की विभिन्न परियोजनाओं और आगामी योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।
बैठक के बाद, 13:45 बजे श्री सिंह बिजनौर से वाया-हरिद्वार-भागुवाला होते हुए मायापुर निरीक्षण भवन (सिंचाई विभाग, उ.प्र.), हरिद्वार, उत्तराखंड के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद 15:30 बजे से 18:30 बजे तक स्थानीय योजनानुसार निर्धारित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे।
श्री सिंह का यह दौरा गंगा नदी से जुड़ी परियोजनाओं की प्रगति का आकलन करने और संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Posted in , , ,

Leave a comment