newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सात सदस्यों को प्रदान की गई MJF की उपाधि

लायंस क्लब बिजनौर सिटी की नई टीम ने ग्रहण किया पदभार

~ भूपेंद्र निरंकारी

बिजनौर। लायंस क्लब बिजनौर सिटी के तत्वावधान में जैन धर्मशाला में एक भव्य एवं ऐतिहासिक अधिष्ठापन समारोह बड़े ही धूमधाम एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ।

इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉ. विनय सिसोदिया के आह्वान पर तथा उनके सम्मान में क्लब द्वारा 6 नए सदस्यों का इंडक्शन संपन्न कराया गया। साथ ही, लायंस क्लब्स इंडिया फाउंडेशन को सहयोग राशि स्वरूप ₹86,000 प्रदान कर क्लब ने 07 मेल्विन जॉन्स फेलो (MJF) बनवाए। यह उल्लेखनीय उपलब्धि क्लब को पूरे 41 वर्ष बाद प्राप्त हुई है।

MJF की उपाधि प्राप्त करने वाले सदस्य

लायन डॉ. शूरवीर सिंह, लायन डॉ. योगेंद्र सिंह, लायन डॉ. अक्षय गोयल, लायन पारस अग्रवाल, लायन जयवीर सिंह राठी, लायन डॉ. सीपी सिंह, लायन अजय अग्रवाल।

इस अधिष्ठापन समारोह की विशेष उपलब्धि यह रही कि क्लब के समर्पित सदस्य लायन आशीष जैन ने डेढ़ सौ गज भूमि लायन भवन एवं आई विज़न सेंटर निर्माण हेतु उदारतापूर्वक दान की। यह योगदान न केवल क्लब बल्कि संपूर्ण डिस्ट्रिक्ट के लिए गर्व का विषय है। उनके इस परोपकारी कार्य के लिए सभी सदस्यों एवं उपस्थित अतिथियों ने उन्हें हार्दिक आभार एवं सम्मान प्रदान किया

कार्यक्रम का संचालन लायन संजीव बबली एडवोकेट एवं लायन प्रशांत गोयल एडवोकेट ने अत्यंत कुशलता एवं सजीवता के साथ किया।

इस अवसर के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉ. विनय सिसोदिया रहे। उन्होंने क्लब की उल्लेखनीय उपलब्धियों का विस्तारपूर्वक उल्लेख करते हुए कहा कि इन सफलताओं के कारण लायंस क्लब बिजनौर सिटी आज पूरे जिले का एक आदर्श क्लब बन गया है। अधिष्ठापन समारोह का संचालन एमजेएफ लायन अरविंद संगल ने किया।

इस अवसर पर वर्ष 2025-26 की नई टीम ने पदभार ग्रहण किया —

अध्यक्ष: लायन डॉ. शूरवीर सिंह,

सचिव: लायन डॉ. योगेंद्र सिंह,

कोषाध्यक्ष: लायन डॉ. अक्षय गोयल।

साथ ही, प्रथम उपमंडलाध्यक्ष पीएमजेएफ लायन सीए आदित्य गुप्ता ने 6 नए सदस्यों को विधिवत सदस्यता ग्रहण कराई।

समारोह में गरिमामयी उपस्थिति देने वाले विशिष्ट अतिथिगण में लायन कुंज बिहारी अग्रवाल, पीएमजेएफ लायन पंकज बिजलवान, पीएमजेएफ लायन नवनीत अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी लायन विशाल मल्होत्रा, रीजन चेयरपर्सन लायन विवेक अग्रवाल, नवनिर्वाचित ज़ोन चेयरपर्सन लायन पारस अग्रवाल शामिल रहे। कार्यक्रम के समापन पर क्लब अध्यक्ष लायन डॉ. शूरवीर सिंह ने सभी आगंतुकों एवं अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।

Posted in , , ,

Leave a comment