कानपुर हाईवे पर पत्रकारों से हाथापाई और धमकी
लखनऊ के डीसीपी ट्रैफिक ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
टीएसआई को हाईवे पर अवैध वसूली करते पत्रकारों ने पकड़ा
लखनऊ, उत्तर प्रदेश। लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में कानपुर हाईवे पर तैनात टीएसआई (ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर) अजय कुमार सिंह पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगे हैं! वाहन चालकों द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों के बाद, मौके पर पहुंचे पत्रकारों ने टीएसआई को रंगे हाथ वसूली करते हुए पकड़ा! इस दौरान टीएसआई ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी की, हाथापाई की और उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।

वसूली का खुलासा और टीएसआई की बदसलूकी
टीएसआई अजय कुमार सिंह के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायतें स्थानीय पत्रकारों को कई दिनों से मिल रही थीं। शिकायतें मिलने पर जब पत्रकार मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि टीएसआई वाहनों से पैसे ले रहा था। पत्रकारों ने वसूली का वीडियो बनाना शुरू किया और उन वाहन चालकों से भी बात की जिन्होंने पैसे दिए थे।
जब टीएसआई अजय कुमार सिंह को इस बारे में पता चला तो वह भड़क उठे। उन्होंने पत्रकारों के साथ गाली-गलौज और हाथापाई शुरू कर दी। आरोप है कि उन्होंने मौके पर खड़ी गाड़ियों के फर्जी ऑनलाइन चालान भी काट दिए और पत्रकारों को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी। उन्होंने पत्रकारों को जान से मारने की धमकी भी दी।
ड्यूटी के बजाय वसूली में व्यस्त
सूत्रों के अनुसार, टीएसआई अजय कुमार सिंह अक्सर अपनी ड्यूटी के बजाय वसूली में व्यस्त रहते हैं। शिकायतें हैं कि वह अपनी ड्यूटी सही से नहीं करते और अक्सर सिविल चौकी में बैठकर आराम फरमाते हैं। पत्रकार जब उन्हें हाइडिल चौकी मोड़ पर वसूली करते हुए पकड़े, तो उन्होंने अपना वीडियो बनाकर पत्रकारों पर उल्टा आरोप लगाने की कोशिश की।
डीसीपी ट्रैफिक ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
अवैध वसूली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे ट्रैफिक पुलिस की छवि पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पत्रकारों ने इस पूरे मामले की शिकायत डीसीपी ट्रैफिक से की। डीसीपी ट्रैफिक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया है कि टीएसआई अजय कुमार सिंह के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना एक बार फिर पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार के मुद्दे को उजागर करती है।
Leave a comment