बिजनौर में दर्दनाक सड़क हादसा
खजूरी गांव के पास हुआ हादसा, मृतक छात्रों में 11वीं का स्टूडेंट भी शामिल
रोडवेज बस की टक्कर से दो की मौत, दो घायल
बिजनौर। नूरपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। खजूरी गांव के पास एक रोडवेज बस ने पहले एक बाइक और फिर एक पैदल यात्री को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे हीमपुर दीपा के गांव पिलाना के रोहन (19) अपने दोस्तों साजन (26) और दीपक (22) के साथ बाइक से स्योहारा से लौट रहे थे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इसी दौरान, वहां से गुजर रहे खासपुरा गांव के रहने वाले वीर सिंह (52) को भी बस ने अपनी चपेट में ले लिया।

उपचार के दौरान दो लोगों की मौत
हादसे के बाद, स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने रोहन को मृत घोषित कर दिया। रोहन 11वीं कक्षा का छात्र था और अपने परिवार में चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर था।
साजन और दीपक की गंभीर हालत को देखते हुए, उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं, हादसे में घायल हुए वीर सिंह ने भी बिजनौर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वीर सिंह मजदूरी का काम करते थे और उनके तीन बेटे और एक बेटी है। घायल साजन की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
बस चालक फरार, तलाश कर रही पुलिस
हादसे के बाद रोडवेज बस का चालक मौके से फरार हो गया। गोरक्ष धाम चौकी इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फरार बस चालक की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।
Leave a comment