newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

आशियाना थाना क्षेत्र में हुई घटनाएं

दोनों मामलों में पुलिस ने दर्ज किए मुकदमे

लखनऊ में दबंगों की करतूत: वकील को धमकी और छात्र की तलाश

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में दबंगों द्वारा दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया गया। एक मामले में एक वकील को बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी दी गई, जबकि दूसरे मामले में एक छात्र को कॉलेज परिसर में तलाश कर धमकी दी गई। दोनों मामलों में पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

वकील को बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी

आशियाना थाना क्षेत्र के औरंगाबाद जागीर निवासी पेशे से वकील कुलदीप पांडेय ने आरोप लगाया है कि बीते बुधवार रात को उन्हें उनके परिचित श्यामू ने बातचीत के बहाने अपनी कार में बैठाया। कार में श्यामू के कुछ साथी भी मौजूद थे। कुलदीप का आरोप है कि कार में बैठते ही श्यामू ने उनकी कनपटी पर रिवॉल्वर रखकर उन्हें धमकाना शुरू कर दिया।

धमकाने का कारण कुलदीप द्वारा पूर्व में की गई एक शिकायत थी, जिसके बाद पुलिस ने श्यामू को फोन किया था। कुलदीप के अनुसार, उन्हें लगभग 40 मिनट तक बंधक बनाए रखा गया। श्यामू अपने साथियों के साथ उन्हें बंथरा के एक सुनसान इलाके में ले जाकर हत्या करने की बात कर रहा था। किसी तरह मौका पाकर कुलदीप वहां से भाग निकले और आशियाना थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। कुलदीप की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही कर रही है।

कॉलेज परिसर में बीयूएमएस छात्र की तलाश, विरोध पर धमकी

दूसरी घटना भी आशियाना थाना इलाके के एक निजी कॉलेज में हुई। राजकीय तकमील उत तिब कॉलेज के 2021 बैच के बीयूएमएस छात्र अमन पुत्र दिवारीलाल ने बताया कि 8 सितंबर को बुलेरो सवार दो अज्ञात लोग उसके कॉलेज परिसर में आए। वे अमन की फोटो दिखाकर उसे तलाश कर रहे थे और कह रहे थे कि अमन को देख लेंगे। जब कॉलेज के अन्य छात्रों ने इसका विरोध किया, तो उन लोगों ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। इस घटना के बाद अमन ने आशियाना थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Posted in , , ,

Leave a comment