newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

खाली हाफ, क्वाटर, नकली ढक्कन क्यूआर कोड और अवैध शराब बरामद

7 के खिलाफ मुकदमा, 85 लीटर अवैध शराब जब्त, 50 किलोग्राम लहन की गई नष्ट

राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा

लखनऊ के कई इलाकों में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की है। इन अभियानों के दौरान नकली शराब बनाने के अड्डे पकड़े गए, जिसमें हाई ब्रांड की बोतलों में नकली शराब भरने और अवैध लहन व शराब बरामद होने के मामले सामने आए। विभाग ने इन मामलों में मुकदमे दर्ज कर तस्करों को गिरफ्तार किया है और आगे भी यह अभियान जारी रखने की बात कही है।

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और परिवहन पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग ने व्यापक अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत, आबकारी टीमों ने गाजीपुर, इंदिरानगर, मदेयगंज, हसनगंज, आलमबाग, हुसैनगंज, पारा, ठाकुरगंज, आशियाना, कृष्णानगर, काकोरी, और दुबग्गा जैसे इलाकों में पुलिस के साथ मिलकर संदिग्ध स्थानों और गांवों पर छापेमारी की।

इस कार्रवाई में, संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम के तहत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उनके पास से 85 लीटर अवैध शराब जब्त की गई और 50 किलोग्राम लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

नकली शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

आबकारी विभाग को एक गुप्त सूचना मिली थी कि हाई-ब्रांड की शराब की बोतलों में निम्न-ब्रांड की शराब भरकर बेचने की कोशिश की जा रही है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह सचान के नेतृत्व में एक टीम ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छितवापुर पजवा में एक घर पर छापा मारा।

छापेमारी के दौरान, टीम ने घर से विभिन्न ब्रांडों की खाली बोतलें (750ml, 375ml), नकली ढक्कन, नकली क्यूआर कोड और लगभग 3 लीटर अवैध शराब बरामद की। मौके से राम पाल नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ हुसैनगंज थाने में BNS की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

हाईवे और ढाबों पर भी सघन चेकिंग अभियान

अवैध शराब के परिवहन को रोकने के लिए, आबकारी निरीक्षक विजय राठी, शिखर मल्ल और अभिषेक सिंह के नेतृत्व में टीमों ने देर रात सीतापुर-लखनऊ मार्ग पर चलने वाले ट्रकों, टैंकरों और अन्य वाहनों की गहनता से जांच की।
इसके अलावा, हाईवे और शहर के ढाबों का भी औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान, ढाबा संचालकों को सख्त चेतावनी दी गई कि वे किसी भी ग्राहक को शराब नहीं परोसें। इस तरह की कार्रवाई से यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है कि अवैध शराब का कारोबार पूरी तरह से बंद हो।

Posted in , , ,

Leave a comment