लखनऊ एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा: टेकऑफ के दौरान रुकी इंडिगो की दिल्ली फ्लाइट
पूर्व मुख्यमंत्री की सांसद पत्नी डिंपल यादव भी थीं मौजूद
विमान में सवार 151 यात्रियों में फैली दहशत
उड़ने से पहले ही रनवे पर रुक गई इंडिगो की फ्लाइट
लखनऊ, (उत्तर प्रदेश)। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़ा विमान हादसा टल गया। इंडिगो की लखनऊ-दिल्ली फ्लाइट (संख्या 6E 2727) टेकऑफ के दौरान रनवे पर ही रुक गई, जिससे विमान में सवार 151 यात्रियों की जान बच गई। इस विमान में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव भी मौजूद थीं।

कैप्टन की सूझबूझ से बची जान
विमान रनवे पर तेजी से दौड़ रहा था, लेकिन वह हवा में नहीं उठ पाया। सूत्रों के मुताबिक, कैप्टन ने स्थिति को भांपते हुए रनवे के अंतिम छोर से पहले ही विमान को रोक दिया। इस सूझबूझ से एक गंभीर दुर्घटना को टाला जा सका। अचानक हुई इस घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई, लेकिन सभी सुरक्षित रहे। बाद में, इंडिगो एयरलाइंस ने सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा।
हाल ही में हुई एक और घटना
यह कोई पहली घटना नहीं है। हाल ही में, सूरत से दुबई जा रही इंडिगो की एक अन्य फ्लाइट में भी तकनीकी खराबी आ गई थी। उस फ्लाइट को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डायवर्ट करना पड़ा था। उस विमान में 170 से ज्यादा यात्री सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि यह एक एहतियाती कदम था ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। बाद में, सभी यात्रियों को दूसरे विमान से दुबई भेजा गया।

सुरक्षा सर्वोपरि
इन घटनाओं से विमानन सुरक्षा की गंभीरता सामने आती है। हालांकि, यह भी ध्यान देने योग्य है कि एयरलाइंस और पायलट यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं, और किसी भी संभावित जोखिम से बचने के लिए तुरंत कार्रवाई करते हैं। इन मामलों में पायलटों ने अपनी कुशलता और सूझबूझ से बड़े हादसों को टाल दिया।
Leave a comment