newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

गैंग का पर्दाफाश कर 9 लोगों की तलाश में जुटी बिजनौर पुलिस

चार आरोपियों को पहले ही किया जा चुका है गिरफ्तार

एसआर हेल्थकेयर सेंटर से नवजात की चोरी के बाद एक्शन में पुलिस

बच्चा चोर गिरोह: डॉक्टर और नर्स गिरफ्तार

बिजनौर, (यूपी)। नूरपुर पुलिस ने एक बड़े बच्चा चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एसआर हेल्थकेयर सेंटर के दो मुख्य आरोपियों, डॉ. रीना चौधरी और नर्स वंदना को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मु.अ.सं. 284/2025 से संबंधित है, जिसमें एक नवजात शिशु की चोरी का आरोप है।

क्या है पूरा मामला ?

यह घटना 19 अगस्त, 2025 को तब सामने आई जब, करन सिंह पुत्र निहाल सिंह ग्राम छोईया नंगली थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर ने नूरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 13 मई, 2025 को उनकी पत्नी श्रीमती रुकमेश ने एसआर हेल्थकेयर सेंटर में एक बच्चे को जन्म दिया था। अस्पताल के कर्मचारियों ने इलाज के बहाने उनके बच्चे को ले लिया और फिर वापस नहीं दिया। 28 मई, 2025 को जब उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई, तो एक कर्मचारी सलमान ने उनसे कुछ कागजों पर अंगूठे लगवा लिए। करण सिंह को शक है कि उनका बच्चा बेच दिया गया है।

गिरफ्तारियां और आगे की जांच

शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस संबंध में थाना नूरपुर पर मु. अ. सं. 284/2025 धारा 137 (1) (बी)/61 (2)/351 (3) बीएनएस पंजीकृत किया। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान उपरोक्त अभियोग में धारा 319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/61(2)/3 (5) बीएनएस एवं धारा 75/80/81 किशोर न्याय अधिनियम की वृद्धि की गई। जांच के दौरान, पुलिस ने पाया कि यह एक संगठित गिरोह है, जो बच्चों की चोरी और खरीद-फरोख्त में शामिल है। इस मामले में वांछित अभियुक्तों 1. सलमान पुत्र उस्मान निवासी मौ0 हजरतनगर कस्बा व थाना नूरपुर जनपद बिजनौर, 2. रवि अग्रवाल पुत्र राजेन्द्र सिंह, 3. प्रियता पत्नी रवि अग्रवाल निवासीगण जीएमसीटी कॉलोनी कर्मचारी नगर थाना इज्जतनगर जनपद बरेली व 4. गोपाल पुत्र दीनदयाल निवासी सराय आलम थाना नांगल जनपद बिजनौर को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।

हाल ही में, पुलिस टीम ने इस मामले के दो और प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार किया:

1. डॉ. रीना चौधरी, पत्नी स्वर्गीय राजवीर सिंह, निवासी ग्राम इस्माइलपुर, थाना चांदपुर, बिजनौर।
2. कुमारी वंदना, पुत्री स्वर्गीय अरविंद, निवासी ग्राम तुरावनगर, थाना नहटौर, बिजनौर।
ये दोनों आरोपी बच्चा चोरी की योजना में सक्रिय रूप से शामिल बताई गई हैं।

…वो, जिनको तलाश रही है पुलिस

पुलिस अभी भी इस मामले में कई अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है, जिनमें शामिल हैं:
1. माखन पुत्र रामरतन निवासी ग्राम इलाबास थाना नहटौर जनपद बिजनौर।
2. राकेश पुत्र गुलाब निवासी ग्राम इलाबास थाना नहटौर जनपद बिजनौर।
3. धर्मेन्द्र पुत्र जगराम निवासी ग्राम इलाबास थाना नहटौर जनपद बिजनौर।
4. डा. सूरज पुत्र हरपाल सिंह निवासी ग्राम राहतपुर थाना मण्डावली जनपद बिजनौर।
5. रूपा पत्नी गोपाल निवासी ग्राम राहतपुर थाना मण्डावली जनपद बिजनौर।
6. विनिता अग्रवाल पत्नी राजेश अग्रवाल निवासी मोहल्ला चौक बाजार कस्बा व थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर।
7. अजय बंगाली पुत्र नामालूम निवासी चौक बाजार (जेवर जोड़ने की दुकान) कस्बा व थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर।
8. आरती पत्नी पुष्पेन्द्र निवासी ग्राम खेरूला नगर (वर्णिका हॉस्पिटल नजीबाबाद) थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर।
9. प्रदीप पुत्र नामालूम हाल निवासी धनवन्तरी हास्पिटल धनौरा रोड कस्बा व थाना चांदपुर जनपद बिजनौर।

पुलिस ने बताया कि इन सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है। 👮‍♀️

इस ऑपरेशन को अंजाम देने वाली थाना नूरपुर, जनपद बिजनौर की पुलिस टीम

1. प्रभारी निरीक्षक जयभगवान सिंह,
2. म.उ.नि. वर्षा यादव,
3. का. 2035 असलम,
4. का. 234 अरुण कुमार एवं
5. म.का. 266 सविता चौधरी।

Posted in , ,

Leave a comment