जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी में साधो बैंड की शानदार प्रस्तुति
कार्यक्रम में दिखाई दी सनातनी परंपरा की झलक
साधो बैंड की प्रस्तुति पर झूमे दर्शक बजाते रहे तालियां
~ भूपेंद्र निरंकारी
बिजनौर। गायन में संगीत के हर रूप को शामिल रखने में महारथ रखने वाले देश के प्रसिद्ध लोक पॉप बैंड, साधो बैंड ने जिला कृषि,औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी में यादगार प्रस्तुति दी। साधो बैंड की प्रस्तुति पर दर्शक मंत्रमुग्ध होकर तालियां ही बजाते रहे। यादगार प्रस्तुति में, मेरी कुटिया में आज राम आएंगे, राम आएंगे तो कुटिया सजाऊंगी, शिव स्तुति और एक पल चैन न आवे, सजना तेरे बिना ओ सजना तेरे बिना शामिल रही।

जिला कृषि, औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में इंदिरा बाल भवन में साधो बैंड ने शानदार प्रस्तुति की। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सिंह की अध्यक्षता व वीरेंद्र कुमार के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में नहटौर सुरक्षित से तीन बार विधायक ओम कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहे। वहीं सुमित सिंघल, भाजपा नेता डॉ. बीरबल सिंह,अधिशासी अधिकारी विकास कुमार विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम के अध्यक्ष सभासद कांति देवी, वंदना अग्रवाल, लक्ष्मी वर्मा तथा संयोजक रीता चौधरी, राहुल नील, राजीव सोती तिलकधारी रहे।

लोक संगीत की धुन को आधार बनाकर साधो बैंड के कलाकारों ने अनेक लगातार प्रस्तुति दी, उनकी प्रस्तुति में देश की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता का लोगों ने अनुभव किया। साधो बैंड की प्रस्तुति में भक्ति भाव के साथ साथ लोक संगीत, पारंपरिक सूफी, कव्वाली और गजल की शैली देखने को मिली। प्रदर्शनी में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में साधो बैंड की कोप्रस्तुति एक कभी न भुलाए जाने वाली यादगार बनकर रह गई।

कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रस्तुति देनेवाले कलाकारों के साथ सेल्फी लेने की होड लगी रही। कार्यक्रम में धनंजय मुख्य भूमिका में रहे, जबकि मयंक व जतिन मुख्य संगीतकार थे। बैंड में नौ सदस्य शामिल रहे।
Leave a comment