यातायात पुलिस के दरोगा ने रोकी गाड़ी, नहीं रोके नेताओं के वाहन
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बढ़ा बवाल
स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक से ट्रैफिक पुलिस ने की अभद्रता
~ सतेंद्र चौधरी
बिजनौर। स्वदेशी जागरण मंच के मेरठ प्रांत के संयोजक के साथ यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा अभद्रता का मामला प्रकाश में आया है। घटनाक्रम प्रांत संयोजक की गाड़ी रोकने को लेकर शुरू हुआ। इस पूरे मामले की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। प्रांत संयोजक ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियों से की है।
धरना किसी का, परेशान हो जनता?

बिजनौर में गुलदार की समस्या को लेकर आजाद समाज पार्टी का सोमवार को कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन तय था। इसके चलते कलेक्ट्रेट की ओर आने वाले रास्ते पर विकास भवन पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की हुई थी। इसके चलते कलेक्ट्रेट की ओर आने वाले बड़े वाहनों को रोका जा रहा था। इसी दौरान मेरठ प्रांत के प्रांत संयोजक प्रशांत महर्षि अपनी इनोवा कार से कलेक्ट्रेट की और आ रहे थे। आरोप है कि उनकी कार को यातायात दारोगा देवकी नंदन और सिपाही ने रोक लिया और पीछे वापस भेज दिया। प्रांत संयोजक अपनी कार को विकास भवन से कुछ दूरी पर खड़ा कर पैदल चल दिए। जब वह फिर से विकास भवन के पास बैरिकेडिंग पर पहुंचे तो वहां से राजनैतिक दलों की कार निकल रही थी। इस पर प्रांत संयोजक प्रशांत महर्षि ने दारोगा से कहा कि भाई आप आम आदमी की गाड़ी तो रोक रहे तो लेकिन झंडा लगी राजनैतिक दल की गाड़ी नहीं रोक रहे हो। क्या आम आदमी की गाड़ी से ही समस्या उत्पन होगी। इस बात को लेकर दारोगा और प्रांत संयोजक में तीखी नोंकझोंक हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दारोगा ने उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इसी दौरान किसी ने पूरे मामले की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जैसे ही वीडियो वायरल हुई तो संगठन से जुड़े लोगों ने आरोपी दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत
स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक प्रशांत महर्षि ने बताया कि दारोगा आम आदमी की गाड़ी रोक रहा है, जबकि राजनैतिक दलों की गाड़ियों को जाने दिया जा रहा है, जो कि गलत है। आम आदमी वाहन रोके जाने से काफी परेशान है। उन्होंने पूरे मामले की शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों से की है।
Leave a comment