वेस्टेज प्लांट में गैस रिसाव से हुआ हादसा!
धामपुर शुगर मिल में दो कर्मचारियों की मौत!
बिजनौर, उत्तर प्रदेश। बिजनौर जिले के धामपुर थाना क्षेत्र में स्थित धामपुर शुगर मिल के बायो वेस्टेज प्लांट में मंगलवार, 16 सितंबर 2025 को एक दर्दनाक हादसा हुआ। बायो कम्पोज लेकर आए एक टैंकर में दम घुटने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान ट्रैक्टर चालक मुकेश पाल (उम्र 25) और उसके सहायक सलमान (उम्र 28) के रूप में हुई है।

मृतकों के शरीर पर किसी भी तरह की बाहरी चोट के निशान नहीं
शाम करीब 5 बजे, शुगर मिल के एचआर मैनेजर विजय गुप्ता ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। तत्काल ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर के पीछे लगे गोल टैंकर के अंदर से दोनों के शव बरामद किए। प्रथम दृष्टया ऐसा माना जा रहा है कि वेस्टेज टैंकर की सफाई के दौरान अंदर बनी जहरीली गैस में दम घुटने से दोनों की मृत्यु हुई है। मृतकों के शरीर पर किसी भी तरह के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं।

पुलिस और प्रशासन मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक (पूर्वी), एसडीएम और क्षेत्राधिकारी सहित उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मृतकों के परिजन भी शुगर मिल पर मौजूद हैं, जिनसे पुलिस और प्रशासन की टीमें बातचीत कर रही हैं। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भेजने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
Leave a comment